- Home
- /
- हबीबगंज थाने में विशेष महिला कक्ष...
हबीबगंज थाने में विशेष महिला कक्ष का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शनिवार को Tata Institute of Social Sciences, Mumbai और Women's Crime Branch Police Headquarters के सहयोग से हबीबगंज थाना परिसर में विशेष महिला कक्ष का उद्घाटन किया गया। ADGP (Women crime branch) अरूणा मोहन राव ने इसका उद्घाटन किया।
TISS द्वारा मध्यप्रदेश के 5 जिलें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व सागर में पायलट सेवा के रूप में विशेष महिला कक्ष स्थापित किये गए हैं। विशेष महिला कक्ष द्वारा हिंसा से पीडि़त महिलाओं को परामर्श प्रदान करने के साथ-साथ, उन्हें सामाजिक, मनोवैज्ञानिक परामर्श व सहायता प्रदान की जाती है। साथ-साथ बालिकाओं और महिलाओं को सभी प्रकार की legal support उपलब्ध कराई जाती है। पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास हेतु महिला बाल विकास विभाग की सहायता से योजनाओं के द्वारा, उन्हें पुनर्वास प्रदान करने में भी सहायता प्रदान की जाती है।
हबीबगंज थाना परिसर में विशेष महिला कक्ष में दो परामर्शदात्रियों को नियुक्त किया गया है। वे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक महिलाओं की सहायता के लिए मौजूद रहेंगी।उद्घाटन कार्यक्रम में कमिश्नर(महिला सशक्तिकरण विभाग) श्रीमती जयश्री कियावत, IG Bhopal योगेश चौधरी, DIG (City) संतोष सिंह, SP (South Bhopal) सिद्धार्थ बहुगुणा सहित सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी एवं छात्राएं उपस्थित हुईं।
Created On :   22 July 2017 8:37 PM IST