नागपुर में चोरी, छीना-झपटी,गबन,ठगी व लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी

Incidents of theft, snatching, embezzlement, cheating and molesting girls increased in Nagpur
नागपुर में चोरी, छीना-झपटी,गबन,ठगी व लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी
नागपुर में चोरी, छीना-झपटी,गबन,ठगी व लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी

डिजिटल डेस्क,  नागपुर ।  लॉकडाउन खुलने के बाद नागपुर शहर में चोरी, छीना-झपटी, गबन, ठगी व लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है।  पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद क्राइम कम होता नहीं दिख रहा है।  दोपहिया पर आए दो आरोपियों ने शाम के समय पैदल घर जा रही एक वृद्ध महिला से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में मोबाइल फोन, नकदी सहित करीब 7 हजार 800 रुपए थे। पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं. 40, बी1, कार्तिक अपार्टमेंट, पांडे ले आउट, खामला निवासी जयश्री जयंत घुसे (69) गत 30 जून को पांडे ले-आउट परिसर में शाम करीब 6 बजे पैदल घर जा रही थीं। इस दौरान पीछे से दोपहिया पर आए दो लुटेरों ने बैग छीनकर फरार हो गए। उन्होंने प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
 
शो-रूम इंचार्ज ने किया 3.8 लाख गबन
नारी रोड स्थित ए.के. गांधी टीवीएस शो-रूम इंचार्ज द्वारा कंपनी के साथ 3 लाख 8 हजार 540 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शो-रूम इंचार्ज राजकुमार यावले (39), रामेश्वरी निवासी के खिलाफ धारा 408, 465, 468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शो-रूम के शाखा प्रबंधक नबाब आगा खान की शिकायत पर कपिल नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

ग्राहकों को देता था फर्जी रसीद
पुलिस के अनुसार ए.के. गांधी टीवीएस कंपनी का उत्तर नागपुर में नारी रोड पर कपिल नगर थाना क्षेत्र में शो-रूम है। शो-रूम में राजकुमार यावले इंचार्ज पद पर कार्यरत था। आगा खान ने शिकायत में बताया कि, राजकुमार ने कंपनी में 3 लाख 8 हजार 540 रुपए का गबन किया है। राजकुमार यावले धंतोली स्थित टीवीएस शो-रूम में वर्ष 2015 में कार्य कर रहा था। वर्ष 2019 में नारी रोड प्रभात कॉलोनी में कंपनी के शो-रूम का इंचार्ज बनाकर उसका तबादला किया गया। आरोपी ने 29 अक्टूबर 2019 से 26 जून 2021 के बीच ग्राहकों से अलग-अलग रकम लेकर उन्हें फर्जी रसीद दी और करीब 3.8 लाख रुपए का गबन किया। 

रकम नहीं लौटाने पर थाने पहुंचा मामला
कंपनी को जब आरोपी की करतूत के बारे में पता चला, तब धंतोली थाने में शिकायत की गई। पहले आरोपी को गबन की गई रकम लौटाने की बात कही गई। जब उसने रकम नहीं लौटाई तब धंतोली पुलिस ने इस मामले को कपिल नगर थाने में भेज दिया। कपिल नगर पुलिस ने आरोपी राजकुमार यावले पर विश्वासघात का मामला दर्ज कर किया। कपिल नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब बिल्डर कोंडावार से ठगी के दूसरे मामले में होगी पूछताछ
आर्थिक अपराध शाखा पुलिस अब बिल्डर गोपाल कोंडावार से बजाज नगर थाने में दर्ज ठगी के एक और मामले में पूछताछ करने वाली है। इस मामले में पुलिस ने कोंडावार को 30 जून को जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया। न्यायालय ने उसे 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।  आरोपी ने राजीव खोब्रागड़े सहित 13 प्लाॅटधारकांे से  1 करोड़ 32 लाख 40 हजार रुपए लेकर उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी की। इस मामले में आरोपी गोपाल कोंडावार (58) फ्लैट क्र.-602 ए रहेजा रेजिडेंसी, एमवी काॅम्प्लेक्स सेक्टर 14, वाशी, नई मंुबई निवासी पर बजाज नगर थाने में धारा 406, 420, 409, 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था। पुलिस आयुक्त अमितेश  कुमार के निर्देश पर  उपायुक्त विवेक मासाल के मार्गदर्शन में  महिला सहायक पुलिस निरीक्षक शरयु देशमुख व टीम ने कार्रवाई शुरू की है। 
  
पहले मैसेज भेजे, फिर पीछा करने लगा, मामला दर्ज
एक युवती को मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसका पीछा करने वाले आरोपी मिलन शेषराव सहारे के खिलाफ पुलिस ने धारा 354 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय युवती ने आरोपी मिलन शेषराव सहारे के खिलाफ कपिल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, 9-10 जून के बीच आरोपी मिलन सहारे ने उसे मोबाइल पर कुछ मैसेज भेजकर पहले परेशान किया। पश्चात पीछा कर परेशान कर रहा था। आखिरकार परेशान होकर कपिल नगर थाने में शिकायत की। सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
 
बदमाश ने वृद्ध से मांगा 40 हजार रुपए हफ्ता
सक्करदरा थाने में मीडियाकर्मी से 40 हजार रुपए का हफ्ता मांगने वाले बदमाश मनोज बरांडे के खिलाफ सुभाषपुरी गोसावी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। 67 वर्षीय गोसावी मीडिया क्षेत्र में कार्यरत हैं। सक्करदरा के वरिष्ठ थानेदार एस. माने के आदेश पर आरोपी के खिलाफ  धारा 385, 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं 363, न्यू म्हालगी नगर, बेसा पॉवर हाउस निवासी सुभाषपुरी गोसावी 1 जुलाई को दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-ए.एस.-0164 पर कार्यालय जा रहे थे। रानी भोसले नगर में शीतला माता मंदिर के पास पीछे से आए आरोपी मनोज बरांडे,  म्हालगी नगर निवासी ने गोसावी से गाली-गलौज करते हुए 40 हजार रुपए महीना हफ्ता देने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर बेटे का अपहरण करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच की जा रही है। 

ऑटो में डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
ऑटो में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों का नाम गौरव कनोजिया (21), उप्पलवाड़ी, गोंिवंदगढ़, धीरेंद्र कश्यप (41), अजय यादव  (21), संदीप ठाकरे (31)  धरमपेठ, गवलीपुरा  और अरुण राऊत (22), पांढराबोड़ी, ट्रस्ट ले-आउट निवासी है। कपिल नगर पुलिस ने धारा 399,402 व सहधारा 4,25 , 135 के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से मिर्ची पाउडर की पुड़िया, लोहे की राॅड, आरी, नायलाॅन रस्सी,  चाकू, भाले की पात, फोल्डिंग चाकू,  तलवार, सत्तूर, ऑटो (एम.एच.-31-ई.पी.-910 सहित करीब  1 लाख 50 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Created On :   2 July 2021 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story