आय 366.53 करोड़ और खर्च करेंगे 421.55 करोड़

Income 366.53 crores and will spend 421.55 crores
आय 366.53 करोड़ और खर्च करेंगे 421.55 करोड़
आय 366.53 करोड़ और खर्च करेंगे 421.55 करोड़

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की सीनेट ने वर्ष 2021-22 का बजट पास किया है। यूनिवर्सिटी का इस साल का बजट कुल 421 करोड़ 55 लाख 47 हजार रुपए का है। यूनिवर्सिटी को कुल 55 करोड़ 1 लाख 60 हजार रुपए का नुकसान अपेक्षित है। यूनिवर्सिटी की इस वर्ष की अपेक्षित आय कुल 366 करोड़ 53 लाख 67 हजार रुपए है।  ऑनलाइन बैठक में वरिष्ठ सीनेट सदस्य डॉ.आर.जी. भोयर ने यूनिवर्सिटी का बजट पेश किया। इस बार के बजट में यूनिवर्सिटी ने इनडोर स्टेडियम के लिए 8 करोड़ रुपए, नए हॉस्टल के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए, प्रशासकीय इमारत के शेष कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए, वहीं यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक विभागों, हॉस्टलों, लाइब्रेरी व शौचालयों की दुरुस्ती के लिए 7 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

परीक्षा संबंधी काम के लिए यूनिवर्सिटी ने 16 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है। इसी तरह यूनिवर्सिटी ने कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के वेतन के लिए 3 करोड़ रुपए व सीएचबी शिक्षकों के वेतन के लिए 6 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसी तरह पौधारोपण अभियान के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नैक मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर, उपकरण व सौर ऊर्जा प्रणाली के लिए करीब 5 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है। 

वित्तीय घाटा किस तरह भरेगा कोई जानकारी नहीं दी गई
बजट चर्चा के दौरान सीनेट सदस्य एड.मनमोहन बाजपेयी ने कहा कि विश्वविद्यालय इस साल का वित्तीय घाटा किस तरह भरने वाला है, इस पर बजट में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इसका बोझ विद्यार्थी की जेब पर नहीं पड़ना चाहिए। 

पिछले साल के खर्च में कटौती
पिछले वर्ष यूनिवर्सिटी को 42 करोड़ 44 लाख 27 हजार रुपए का नुकसान अपेक्षित था। लेकिन अपने खर्च में कटौती करके यूनिवर्सिटी यह नुकसान 1 करोड़ 26 लाख 97 हजार पर लाने में सफल हुआ था। 


 

Created On :   10 March 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story