राष्ट्रवादी पार्टी के नेता संदीप बाजोरिया के बैग से बरामद हुए 40 लाख

income tex  found 40 lakh rupees from ex MLC Sandeep bajoria.
राष्ट्रवादी पार्टी के नेता संदीप बाजोरिया के बैग से बरामद हुए 40 लाख
राष्ट्रवादी पार्टी के नेता संदीप बाजोरिया के बैग से बरामद हुए 40 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य संदीप बाजोरिया के पास से आयकर विभाग ने 40 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। बाजोरिया की सफाई से असंतुष्ट अधिकारियों ने बरामद रकम जब्त कर ली है। बाजोरिया का बयान दर्ज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। बाजोरिया का कहना है यह बैंक खाते से निकाली है, मेरे पास इसकी रसीद भी है।

दैनिक भास्कर से बातचीत में बाजोरिया ने खुद इसकी पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि  व्यापार से जुड़े काम के लिए बैंक से पैसे निकाल थे। उनके पास इसकी रसीद है। सारे दस्तावेज होने के बावजूद आयकर अधिकारियों ने पैसे जब्त कर लिए। यही नहीं मेरे घर और ऑफिस में भी तलाशी ली जा रही है। हम आयकर विभाग को जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नही है।

बता दें कि बाजोरिया मंगलवार को नागपुर से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंचे थे। नागपुर में ही एक्स रे स्क्रीनिंग के दौरान उनके हैंडबैग में रुपये भरे होने की बात पता चली थी,लेकिन सीआईएसएफ के पास इसे जब्त करने का अधिकार नही था। नागपुर से सीआईएसएफ ने मुंबई में इसकी जानकारी दी। इसके बाद आयकर अधिकारियों ने तलाशी ली और जवाब से संतुष्ट न होने पर रुपए जब्त कर लिए गए। बात दें कि बाजोरिया की कंपनी का नाम सिंचाई धोटाले में सामने आया था। उन्हें राकांपा नेता अजित पवार का करीबी माना जाता है।

Created On :   20 Jun 2018 4:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story