राज्य के अधूरे सिंचाई प्रकल्पों को पूर्ण किया जाएगा - ठाकरे

Incomplete irrigation projects of the state will be completed - CM Thackeray
राज्य के अधूरे सिंचाई प्रकल्पों को पूर्ण किया जाएगा - ठाकरे
राज्य के अधूरे सिंचाई प्रकल्पों को पूर्ण किया जाएगा - ठाकरे

डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा)। भंडारा जिले में गोसेखुर्द बांध का जायजा लेने पहुचे राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूद सभी अपूर्ण सिंचाई प्रकल्पों को पूर्ण करने की भूमिका अपनायी जाएगी। साथ ही जो प्रकल्प पूर्ण होने की कगार पर है उन्हें भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार की सुबह  नागपुर विमानतल से हेलिकाफ्टर से पवनी तहसील के मेंढा ग्राम पहुंचे। वहां से उनका काफिला आगे बढ़ा। सीएम गोसेखुर्द बांध पर पहुंचे। इस दौरान प्रकल्पग्रस्तों की समस्या उनके पास रखी गई। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने विधायक भोंडेकर को 15 दिनों के पश्चात उपरोक्त मुद्दा मुंबई में उनके सामने रखने को कहा। लगभग आधा घंटा गोसेखुर्द प्रकल्प का जायजा लिया गया। ठाकरे ने कहा कि अपूर्ण प्रकल्पों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु यहां भेट दी गई। राज्य के सिंचाई प्रकल्पों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 तक गोसेखुर्द बांध का काम पूर्ण किया जाएगा। इस समय विधायक राजू कामेमोरे व विधायक नरेंद्र भोंडेकर उनके साथ थे। 

Created On :   8 Jan 2021 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story