एटीकेटी परीक्षा की घोषणा नहीं होने से विद्यार्थियों में बढ़ी बेचैनी

Increase in students due to not announcing ATKT exam
एटीकेटी परीक्षा की घोषणा नहीं होने से विद्यार्थियों में बढ़ी बेचैनी
एटीकेटी परीक्षा की घोषणा नहीं होने से विद्यार्थियों में बढ़ी बेचैनी

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा अब तक नॉन फाइनल ईयर (गैर अंतिम सेमेस्टर) की एटीकेटी परीक्षा की घोषणा नहीं होने से विद्यार्थियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।  नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में विद्यार्थियों के शिष्टमंडल ने कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी से मुलाकात कर जल्द से जल्द परीक्षा का टाइमटेबल घोषित करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर विवि ये परीक्षा कॉलेज स्तर पर लेने जा रहा है। ऑनलाइन, ऑफलाइन और मिक्स मोड ऐसे तीन विकल्प विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। 

यह हैं विद्यार्थियों की मांग
कुलगुरु से मिलने वाले विद्यार्थियों की मांग है कि यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही होनी चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहे। संगठन के महासचिव कमलेश उमाले ने बताया कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में एटीकेटी परीक्षा की घोषणा कर दी गई है। सिर्फ नागपुर विश्वविद्यालय ही देरी कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर की संभावना को देखते हुए विवि को यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में ही लेनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण नागपुर विवि ने अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के अलावा शेष सभी सेमेस्टरों के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था, लेकिन जिन विद्यार्थियों को बैक था, उनकी अलग से परीक्षा ली जानी थी। चूंकि अब नागपुर विवि की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा पूर्ण हो चुकी है। नागपुर विवि अब नॉन फाइनल ईयर बैकलॉग परीक्षा कराने की दिशा में बढ़ रहा है।

Created On :   11 Dec 2020 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story