नमी के कारण गर्मी का अहसास, नागपुर में फिर चढ़ा पारा और बिजली रही गुल

नमी के कारण गर्मी का अहसास, नागपुर में फिर चढ़ा पारा और बिजली रही गुल
नमी के कारण गर्मी का अहसास, नागपुर में फिर चढ़ा पारा और बिजली रही गुल
नमी के कारण गर्मी का अहसास, नागपुर में फिर चढ़ा पारा और बिजली रही गुल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को जितना पारा गिरा सोमवार और मंगल को उससे कुछ अधिक ही बढ़ गया। पारे के ऊपर नीचे होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से नमी के जमाव के कारण उमस ने लोगों को हलाकान कर दिया। इससे पहले सोमवार को रविवार की अपेक्षा दिन के तापमान में 5.6 की बढ़त दर्ज की गई।

रविवार को 38.8 डिग्री तक गिरा अधिकतम तापमान सोमवार को उछल कर 44.4 डिग्री सेल्सियस पर आ टिका, जो सामान्य से 1 डिग्री ऊपर रहा। न्यूनतम तापमान भी 5.3 डिग्री के उछाल के साथ 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो औसत से 1 डिग्री कम रहा। नमी अभी भी अधिक बनी हुई है। इससे गर्मी का अहसास अधिक हो रहा है। सोमवार को आर्द्रता अधिकतम 51 तथा न्यूनतम 35 प्रतिशत रही।

राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में मानसून केरल तट पर दस्तक दे सकता है। परिस्थितियां अनुकूल रही तो विदर्भ में भी मानसून की सुगबुगाहट तय तिथि के आस-पास ही होने लगेगी। हालांकि फिलहाल शहर को गर्मी से राहत के आसार नहीं है। अगले एक-दो दिन में पारे के और ऊपर जाने के आसार हैं।

भीषण गर्मी में बिजली रही गुल
44 डिग्री के पारे में दोपहर 2:30 बजे से गुल बिजली ने करीब 10 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को बेहाल कर दिया। 2 बजे गई बिजली ब-मुश्किल 6:50 बजेे तक शुरू हो सकी। जानकारी के अनुसार चिंतेश्वर से वर्धमान नगर 33 केवी फीडर की सीटी फूटने के कारण 11 केवी के 5 फीडर पर आधारित करीब 10 हजार उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मस्कासाथ, परवारपुरा, शहीद चौक, टांगा स्टैंड, चितार ओली, गांधीबाग, सीए रोड का कुछ हिस्सा, गरुड़ खांभ, निकालस मंदिर, बड़कस चौक महल, लकड़ापुल और भी अन्य  क्षेत्र प्रभावित हुए।

आंधी से उपरकरण हुए खराब
उल्लेखनीय है कि प्रभावित क्षेत्रों के बड़े हिस्से में शहर के महत्वपूर्ण बाजार आते हैं। इनमें  रेडीमेड बाजार, किराना, सराफा बाजार, क्लाथ मार्केट, लोहा बाजार प्रमुख हैं। बिजली के गुल होने से यहां का व्यापार और जनजीवन प्रभावित हुआ। शनिवार को आई आंधी में 33 केवी वर्धमान नगर फीडर की भी सीटी फूट गई थी, जो अभी तक सुधर नहीं पाई थी। इससे 33 केवी चिंतेश्वर फीडर का भार स्थानांतनित करना मुश्किल हो गया। हालांकि एसएनडीएल के अभियंता व कर्मचारी इसे सुधारने में युद्ध स्तर पर लगे रहे और करीब 6:50 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारु कर पाए।

Created On :   29 May 2018 3:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story