प्रतिदिन आवागमन करने वाले 15 हजार से ज्यादा मासिक पासधारकों की बढ़ी परेशानी   

Increased hassle of more than 15,000 monthly pass holders who commute daily
प्रतिदिन आवागमन करने वाले 15 हजार से ज्यादा मासिक पासधारकों की बढ़ी परेशानी   
प्रतिदिन आवागमन करने वाले 15 हजार से ज्यादा मासिक पासधारकों की बढ़ी परेशानी   

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू होने से भले ही कुछ लोगों को राहत मिली है, पर मासिक पास धारकों की परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है। नागपुर से आसपास के स्टेशनों तक नौकरी या किसी अन्य व्यावसायिक काम से रोज आने-जाने वालों के लिए अब भी पर्याप्त साधन नहीं हैं। अब ऐसे यात्री बसों का रुख कर रहे हैं। मार्च माह के पहले सप्ताह तक मध्य रेलवे नागपुर विभाग में प्रतिदिन 15 हजार से ज्यादा यात्री एमएसटी से वर्धा, बल्लारशाह, तुमसर, भंडारा, सेवाग्राम आदि जगहों तक आना-जाना करते थे, लेकिन इन दिनों इन्हें निजी वाहन या एसटी बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। 

नागपुर में हजारों लोग ऐसे हैं, जो नौकरी दूसरे शहरों में करते हैं। प्रतिदिन मीलों का सफर तय कर वह अपनी रोजी-रोटी कमाने जाते हैं। कम किराये में आने-जाने के लिए इन्हें रेलवे ही सबसे अच्छा व सस्ता जरिया था। कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से नागपुर रेलवे स्टेशन से यात्री गाड़ियों का संचालन बंद है। सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, वो भी सिर्फ आरक्षित कोच के साथ। ऐसे में रोज अप-डाउन करने वालों के सामने परेशान खड़ी हो गई है।मार्च माह से पास
जारी नहीं किया

अभी गाड़ियों में आरक्षित टिकट पर ही बैठने की अनुमति है। मार्च महीने से मंथली पास जारी नहीं किया गया है। -एसजी राव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर

Created On :   13 Nov 2020 6:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story