- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Independence day program in Jabalpur
Independence Day: प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने झंडा फहराया, देशभक्ति धुनों से गूंजा राइट टाउन स्टेडियम

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जहां एक और आन बान और शान से तिरंगा लहराया तो वही पुलिस बैंड दल ने भी उत्साह भरा। वहीं जवानों ने कदम से कदम मिलाकर परेड को भव्यता प्रदान की। कुछ ऐसा ही नजारा रहा राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह का, जहां आजादी के महापर्व पर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यहां 50 मिनट के कार्यक्रम में सीएम के संदेश का वाचन करने के साथ उन्होंने परेड की सलामी ली।
परेड के बाद पुरस्कार वितरण-
प्रभारी मंत्री भार्गव टाउन स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8:59 पर पहुंचे। 9.00 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान हुआ। 9.05 पर परेड का निरीक्षण किया। 9.15 बजे सीएम के संदेश का वाचन किया। 9.30 बजे मार्च पास्ट हुआ। 9.40 बजे प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। 9.50 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।
परंपरागत कार्यक्रम नही
कोरोना गाइडलाइन के चलते इस बार परंपरागत कार्यक्रम नहीं हुआ। गोपाल भार्गव ने जिलेवासिसयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अमर सेनानियों के बलिदान और त्याग के बल पर ही हमें यह पुनीत दिन देखने को मिला है।
तीन रंगों से सजा परिसर
स्टेडियम को चारों ओर सफेद, हरा और केसरिया रंग के गुब्बारों से सजाया गया था। आसमा में गुब्बारे उड़ाने के साथ ही लोगों ने तालियों से उत्साह बढ़ाया। पुलिस बैंड की राष्ट्र भक्ति धुनों को सुन स्वतंत्रता दिवस शहर वासियों के लिए यादगार बन गया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
मध्यप्रदेश का नया फरमान : महाराष्ट्र की बसें 18 तक बैन
एमपी में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ CM हाउस का घेराव करने जा रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका; कई नेता गिरफ्तार
Fake news: मध्य प्रदेश की नहीं है यह वायरल फोटो, जानें किस देश की है यह तस्वीर
MP में वैक्सीनेशन की समीक्षा : 53 फीसदी आबादी को लगा कोविड-19 का टीका, 93 लाख लोगों ने ली पहली डोज, 57 लाख को मिली दूसरी खुराक
मध्य प्रदेश विधानसभा: दो दिन तक ही चला मानसून सत्र, अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हुआ सदन