- Home
- /
- भाजपा के खेमे में शिवसेना समर्थक...
भाजपा के खेमे में शिवसेना समर्थक निर्दलीय विधायक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के विधायकों के बगावत के बाद प्रदेश में पैदा हुई राजनीतिक परिस्थिति पर भाजपा की तरफ से पैनी नजर है। महाविकास आघाड़ी सरकार पर छाए संकट के बादल के बीच सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों का मन भी डोलने लगा है। बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना को समर्थन देने वाली मीरा-भायंदर से निर्दलीय विधायक गीता जैन ने मुलाकात की। गीता विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के साथ फडणवीस से मुलाकात के लिए पहुंची थीं। इसके बाद बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर ने भी फडणवीस से मुलाकात की। इस बीच फडणवीस ने दिन भर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के अलावा भाजपा के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने पुणे में गुवाहटी जाने की खबरों का खंडन किया। पाटील ने कहा कि मेरी शिवेसना के बागी विधायकों से मिलने की कोई योजना नहीं है। मेरा अगले दो से तीन दिनों तक मुंबई और पश्चिम महाराष्ट्र में पूर्व नियोजित कार्यक्रम हैं। जिसमें मैं हिस्सा लूंगा।
Created On :   22 Jun 2022 9:12 PM IST