रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाला भारत दूसरा देश, घुटने का सफल प्रत्यारोपण

India using robotic technology, second country, successful knee replacement
रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाला भारत दूसरा देश, घुटने का सफल प्रत्यारोपण
रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाला भारत दूसरा देश, घुटने का सफल प्रत्यारोपण

डिजिटल डेस्क, पुणे. देश में पहली बार रोबोटिक तकनीक से संपूर्ण घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। इस तरह के ऑपरेशन करने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश है।सोमवार को लोकमान्य अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने दावा किया है कि भारत से पहले सिर्फ अमेरिका में ही रोबोटिक तकनीक से घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया है।

लोकमान्य अस्पताल समूह के प्रबंधक निदेशक डॉ. नरेंद्र वैद्य ने बताया कि अमेरिका स्थित ब्लू बेल्ट टेक्नोलॉजी की नेव्हिओ रोबोटिक प्रणाली के जरिए प्रत्यारोपण किया गया। इस ऑपरेशन को वेबकास्ट के जरिए पश्चिम महाराष्ट्र के 400 डॉक्टरों ने भी देखा। अमेरिका स्थित स्कॉट ऑर्थोपेडिक सेंटर के डॉ. विवेक नेजीन्हाल की उपस्थिति में प्रत्यारोपण किया गया।

तकनीक के फायदे

इस तकनीक से चिकित्सक अचूक तरीके से सर्जरी कर सकते है। इसके अलावा घुटने की सरंचना भी बरकरार रहती है। इस तकनीक के जरिए किए जाने वाले ऑपरेशन में रक्तस्त्राव के साथ दर्द भी कम होता है।

Created On :   4 July 2017 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story