- Home
- /
- माइंस जुटा ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ...
माइंस जुटा ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का मैसेज जन-जन तक पहुंचाने

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर सहित गांवों क्लीन इंडिया स्कीम को सफल बनाने का बीड़ा माइंस ने उठाया है। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत, इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस, क्षेत्रीय कार्यालय, नागपुर द्वारा ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’अंतर्गत 23 फरवरी से 1 मार्च तक सप्ताहिक जनजागृति शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नागपुर में हुआ उदघाटन
शिविर का उद्घाटन सिविल लाइंस स्थित आईबीएम मुख्यालय में क्षेत्रीय नियंत्रक, रिजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस के अरुण प्रसाद के हाथों किया गया। इस समय वरिष्ठ सहायक नियंत्रक आशीष मिश्रा, सहायक अभियंता एस.एम. डोरले, दीपक चिंचखेडे, अरुण चाचने, स्नेहांकित चट्टे, रमण मसराम, अन्य सहायक कर्मी उपस्थित थे। शिविर के लिए खदान, ग्रामीण बस्ती क्षेत्र लक्ष्य क्षेत्र के रूप मे चयनित की गई है।
चंद्रपुर, यवतमाल, गोंदिया व भंडारा जिलों के 11 गांवों में अभियान
‘स्वच्छता’ का उद्देश रखकर चंद्रपुर, यवतमाल, गोंदिया, भंडारा और नागपुर इन पांच जिलों के 11 गांवों को भेंट देकर प्रत्येक जिले के 2 से 3 स्थानों में ग्रामीणों को एक स्वच्छता किट, खर्राटा, कैप व टी-शर्ट दी जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा और संदेश देनेवाले विज्ञापन, विज्ञप्ति वितरण के साथ ही नुक्कड़ नाटक, कचरा प्रबंधन पर वीडिओ और वृत्तचित्र के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। स्वच्छता के प्रति नागरिकों में व्याप्त सोच घरेलू स्तर तक है, जिसे देशव्यापी बनाने की पहल साप्ताहिक जनजागृति शिविर का उद्देश्य लेकर माइंस प्रयासरत होने की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी विभाग जहां प्रयास कर रहा है वहीं कई स्वयंसेवी संस्थान भी इसमें सहभाग करते हुए फ्री में सहयोग कर रही है। माइंस भी अभियान को अपना दायित्व मानते हुए जनजागरण के लिए प्रयास शुरू किया। माइंस के जनजागृति शिविर में नुक्कड़ नाटक, कचरा प्रबंधन जिसमें गीला कचरा और सूखा कचरा किस तरह रखकर कचरा लेने वालों को देना चाहिए, साथ ही वीडियो के माध्यम से इस पर मार्गदर्शन भी किया जाएगा।
Created On :   26 Feb 2018 1:56 PM IST