शंख की आवाज गूंजते ही चल पड़ी हमसफर एक्सप्रेस, अब 20 घंटे में जबलपुर से संतरागाछी का सफर

indian railway news Special Humsafar Express from Santragachi to Jabalpur
शंख की आवाज गूंजते ही चल पड़ी हमसफर एक्सप्रेस, अब 20 घंटे में जबलपुर से संतरागाछी का सफर
शंख की आवाज गूंजते ही चल पड़ी हमसफर एक्सप्रेस, अब 20 घंटे में जबलपुर से संतरागाछी का सफर

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। लंबी समय तक चली कशमश के बाद आखिरकार बुधवार को घड़ी आ गई जब जबलपुर से संतरागाछी के लिए स्पेशल हमसफर एक्सप्रेस को सांसद राकेश सिंह और पमरे के जीएम सुनील सिंह सोइन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रंग-बिरंगे गुब्बारों और रंगीन झंडियों से सजी हमसफर एक्सप्रेस की रवानगी से पहले प्लेटफार्म नं. 6 पर बंग समाज ने पारम्परिक रूप से ढाक-शंख बजाकर और उलु ध्वनि से शुभसफर की कामना की और जैसे ही ट्रेन चली, यात्रियों के चेहरे खिल उठे।

प्लेटफॉर्म पर उपस्थितजनों से ट्रेन के यात्रियों को हाथ हिलाकर खुशी-खुशी शुभसफर पर रवाना किया। इसकी खासियत यह है कि हमसफर अपना सफर लगभग 20 घंटे में पूरा करेगी। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि हमसफर एक्सप्रेस जबलपुर के लिए रेलवे की सौगात है, यह अपनी तरह की खास ट्रेन है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। कोच के अंदर का इंटीरियर अत्याधुनिक है और सुरक्षा के उपाए भी बेहतरीन किए गए हैं।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक प्रदीप कुमार, डीआरएम डॉ. मनोज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 9 अगस्त से नियमित चलेगी वहीं पमरे के जीएम एसएस सोइन ने बताया कि जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस अब जबलपुर से हर गुरुवार की रात 20.55 पर चलेगी। इसके साथ ही आज बुधवार 1 अगस्त व आगामी 8 अगस्त को जबलपुर-संतरागाछी-जबलपुर स्पेशल ट्रेन भी चलती रहेगी। रात में पुणे से मंगवाया गया रैक रेलवे के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस सोमवार को रेलवे बोर्ड ने हमसफर ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी थी। इसके बाद आनन-फानन में देश भर के रेलवे जोन में हमसफर एक्सप्रेस के रैक तलाशे गए। रात में हमसफर का एक रैक पुणे से मंगवाया गया। जिन्हें यार्ड में मेंटेनेंस के लिए भेजा गया। मैकेनिकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रात भर यार्ड में ट्रेन को सुंदर बनाने में जुटे रहे। उसके बाद सुबह ट्रेन पूरी तरह से रवाना होने के लिए तैयार हो गई और उसे संतरागाछी के लिए रवाना कर दिया गया।

हमसफर एक्सप्रेस में ये है खास
- ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिससे यात्रियों को
सुरक्षा मिलेगी।
- स्पीड 160 किलोमीटर की रफ्तार पर चलने में भी सक्षम है।
-  एक्सीडेंट की स्थिति में कोच एक-दूसरे पर नहीं चढ़ेंगे।
-  कोचों के सभी कूपों में परदे लगे हैं, सुरक्षा के लिहाज से ये फायर प्रूफ हैं।
- टॉयलेट नए स्टाइल से बने हैं, जिसमें बच्चों के लिए बेबी सीट बनी हैं।
- प्रत्येक कोच में 4 आपातकालीन विंडो प्रत्येक कोच में दिए गए हैं।
-  यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट कूपों के दोनों तरफ दिए गए हैं।
- कोचों के अंदर बाहरी साउंड कम सुनाई देगा। डिस्टर्बेस कम रहेगा।
-  पूरी ट्रेन वेस्टीब्यूट हैं यानि एक कोच से दूसरे कोचों में जाया जा सकता हैं।
-  कोचों में ब्रेल लिपी में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

नए प्रवेश द्वार, नई लिफ्ट का लोकार्पण
पमरे मुख्यालय के जबलपुुर स्टेशन पर आयोजन के दूसरे चरण में बुधवार को प्लेटफार्म नं. 6 पर नए अतिरिक्त प्रवेश और प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 3 पर उतरने व चढऩे के लिए नई लिफ्ट का उद्घाटन सांसद राकेश सिंह, पमरे के जीएम एसएस सोइन ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में किया। समारोह में राज्यमंत्री शरद जैन, महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले, विधायक अशोक रोहाणी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   2 Aug 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story