- Home
- /
- कोरोना काल में भारतीय प्रतिभाओं को...
कोरोना काल में भारतीय प्रतिभाओं को मिला ग्लोबल मंच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना काल में कई संस्थाओं, लेडीज क्लब ने ऑनलाइन ग्रुप तैयार किए, ताकि हर किसी की प्रतिभा को मंच मिल सके। ऑनलाइन मंच के जरिए कई कॉम्पिटिशन, चैलेंजेस भी हुए। लॉकडाउन के बाद स्कूल और कॉलेज ने भी ऑनलाइन स्टडी शुरू कर दी है। कई सिंगिंस ग्रुप, डांसिंग ग्रुप भी ऑनलाइन प्रोग्राम करवा रहे हैं। शहर की मीनाक्षी खोड़के ने लंदन में ‘ग्लोबल बप्पा’ फेसबुक पेज बनाया है, जिसमें न केवल भारत के विभिन्न राज्यों के, बल्कि अमेरिका, सिंगापुर, जर्मनी और नीदरलैंड सहित पूरे विश्व से कई भारतीय परिवार जुड़े हैं। ‘ग्लोबल बप्पा’ के जरिए भारतीय संस्कृति ऑनलाइन विदेश पहंुच रही है। इसमें इंडियन फेस्टिवल सेलिब्रेट तो होेते ही हैं, साथ ही हर आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाता है। ‘ग्लोबल बप्पा’ ग्रुप जुलाई में बनाया गया था, जिसमें अभी 1 हजार से अधिक सदस्य ऑल ओवर वर्ल्ड से जुड़ चुके हैं।
बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं उत्साहित
ग्लोबल बप्पा टीम में बच्चे और बुजुर्ग बेहद उत्साहित रहते हैं। कई जेन्ट्स नई-नई रेसिपीज के फोटो शेयर करते हैं। गणपति के समय भी उकड़ी के मोदक की भी रेसिपी शेयर की थी, जबकि उकड़ी के मोदक बनाना बहुत कठिन है। इसके बाद नवरात्रि में गरबा का भव्य आयोजन पेज पर हुआ था। करवाचौथ पर लेडीज के लिए कॉम्पिटिशन रखे थे। ग्लोबल बप्पा में विदेश में रहने वाले बच्चों को ऑनलाइन श्लोक भी सिखाए जाते हैं, ताकि वे भारतीय संस्कृति से जुड़े रहें। बुजुर्गों का भी गेट-टू-गेदर ऑनलाइन होता है। कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जिनके बच्चे विदेश में हैं, वे अपने बच्चों और नाती-पोतों को लाइव देख पाते हैं। टेक्नोलॉजी डेवलप होने के बहुत सारे फायदे होते हैं, लेकिन इसका सही दिशा में इस्तेमाल करना चाहिए।
-योगेश परांजपे, को-ऑर्डिनेटर ग्लोबल बप्पा टीम
हर राज्य की संस्कृति से होते हैं रू-ब-रू
ग्लोबल बप्पा’ ऐसा प्लेटफॉर्म है,जहां संपूर्ण विश्व से लोग जुड़े हुए हैं। कोरोनाकाल में सभी घर पर थे, ऐसे में मैंने सोचा कि, क्यों न ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया जाए, जिसमें न केवल भारत से, बल्कि पूरे विश्व से लोग जुड़े हों, फिर मैंने फेसबुक पेज बनाया। धीरे-धीरे सदस्य जुड़ना शुरू हुए और आज 1 हजार से अधिक सदस्य ग्लोबल बप्पा में हैं। गणपति, नवरात्रि, करवाचौथ, दीपावली के साथ अभी तक कई सारे प्रोग्राम्स ले चुके हैं। साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए भी कई प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज करवाते हैं। दिवाली के समय लंदन, अमेरिका, सिंगापुर, जर्मनी से जगमगाहट की फोटो पेज पर फाइल की।
-मीनाक्षी खोड़के, फाउंडर ग्लोबल बप्पा टीम
Created On :   20 Nov 2020 4:09 PM IST