- Home
- /
- वाशिंगटन में भारत का प्रतिनिधित्व...
वाशिंगटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी ऐश्वर्या राउत -सायमा खान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । वाशिंगटन डीसी में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय रिईमेजिनिंग इंटरफेथ कार्यक्रम में जिले की दो होनहार छात्राएं यूथ कैडर से इंडिया को रिप्रिजेंट करेंगी। 29 जुलाई से 1 अगस्त के बीच होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम में 27 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं। इस कार्यक्रम के लिए छिंदवाड़ा की ऐश्वर्या राऊत और सायमा खान का चयन किया गया है। सोनी कॉलेज के बीसीए की ये छात्राएं इंडिया के हालातों पर अपने विचार अलग-अलग देशों से आने वाले प्रतिनिधियों के समक्ष रखेंगी। 27 देशों के 500 सदस्य इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं। जिसमें 150 सदस्य सिर्फ यूथ केटेगरी में से है।
इसलिए खास है ये कार्यक्रम
आईएआरएफ द्वारा चार साल में एक बार रिईमेजिनिंग इंटरफेथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि अपने देशों की खासियतों को लेकर डेवलपमेंट तक और विकास की संभावनाओं पर विचार अन्य देशों के प्रतिनिधियों से साझा करते हैं।
यह होगा कार्यक्रम में
सभी देशों से आए प्रतिभागी इस कार्यक्रम में अपने देश की धार्मिक स्वतंत्रता से लेकर सांस्कृतिक, आध्यात्मिक गतिविधियों की जानकारी एक दूसरे से साझा करेंगे। वहीं विश्व में आने वाली समस्याओं और निराकरण पर भी अपने विचार रखेंगे।
इस आधार पर हुआ चयन
ऐश्वर्या राऊत। सोशल एक्टिविटी में सक्रिय रहने वाली ऐश्वर्या का चयन इस व्याख्यान के लिए किया गया है। ऐश्वर्या के पिछले चार साल के सोशल ट्रैक रिकॉर्ड को देखा गया। वहीं पिछले दिनों हुई सलेक्शन प्रोसेस में ये भी देखा गया कि ऐश्वर्या की सोशल डेवलपमेंट को लेकर क्या सोच है।
सायमा खान। मुस्लिम फैमिली से विलांग करने वाली सायमा ने अपने विचारों से इस व्याख्यान में जगह बनाई। उन्होंने सलेक्शन कमेटी को बताया कि मुस्लिम कम्यूनिटी में यहां तक पहुंचना कितना कठिन है। इतना ही नहीं मुस्लिम महिलाओं के डेवलपमेंट के लिए भी अपने विचार सलेक्शन कमेटी के समक्ष रखें। जिसके आधार पर सायमा का सलेक्शन इस कांफ्रेंस के लिए किया गया।
Created On :   2 Jun 2018 1:52 PM IST