हर गुरुवार को चलेगी इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस

Indore-Guwahati Express will be run every Thursday, soon will be decided route
हर गुरुवार को चलेगी इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
हर गुरुवार को चलेगी इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस

 

टीम डिजिटल, इंदौर. इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हर गुरुवार को चलेगी. इंदौर से यह ट्रेन दोपहर दो बजे चलकर शनिवार दोपहर ढाई बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. वापसी में रविवार सुबह 5.15 बजे गुवाहाटी से ट्रेन रवाना होगी और मंगलवार सुबह 7.15 बजे इंदौर आएगी.

ट्रेन में पेट्री होने के साथ साथ सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. रेल्वे अधिकारियों के अनुसार, भविष्य में इस ट्रेन को हमसफर ट्रेन में बदला जा सकता है. यह ट्रेन इंदौर से चलकर उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ शहरों से गुजरते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी.

बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत 9 जून से की जानी थी, लेकिन प्रदेश में किसान आंदोलन को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. अब भोपाल-उज्जैन के कार्यक्रम के साथ ही रेलमंत्री का इंदौर दौरा निश्चित किया जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन के साथ-साथ रोजगार के लिए इंदौर में रहने वाले यूपी-बिहार के मूल निवासी भी इस ट्रेन की लंबे समय से मांग कर रहे थे, जिस पर अब मुहर लगती नजर आ रही है.

 

 

 

Created On :   10 Jun 2017 5:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story