- Home
- /
- इंदौर आ रहा विमान अचानक 250 फिट...
इंदौर आ रहा विमान अचानक 250 फिट नीचे आया, एयर होस्टेस घायल

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:04 AM IST
इंदौर आ रहा विमान अचानक 250 फिट नीचे आया, एयर होस्टेस घायल
टीम डिजिटल, इंदौर. दिल्ली से इंदौर आ रहा विमान अचानक 250 फिट नीचे आ गया. जिसे पायलट ने वक्त रहते संभाल लिया और बड़े हादसे से बचा लिया. इस दौरान एक एयर होस्टेस घायल हो गई, जबकि विमान में मौजूद सभी यात्रियों के होश उड़ गए.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक विमान ने देश की राजधानी दिल्ली से 10.30 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरी थी. मौसम में खराबी के कारण अचानक बीच रास्ते में विमान ने 250 फिट नीचे गोता लगा दिया. इस दौरान यात्रियों को जोरदार झटका भी लगा और वे सभी घबरा गए. इस दौरान एक एयर होस्टेस गंभीर रूप से घायल हो गई. पायलट ने वक्त रहते विमान को संभाल लिया और फिर से सबकुछ ठीक हो गया. विमान ने सुरक्षित इंदौर हवाई अड्डे पर लैंडिंग की.
Created On :   22 Jun 2017 7:40 PM IST
Next Story