इंद्राणी मुखर्जी ने मृत बेटी के जिंदा होने का किया दावा

Indrani Mukerjea claims dead daughter is alive
इंद्राणी मुखर्जी ने मृत बेटी के जिंदा होने का किया दावा
शीना बोरा मामला इंद्राणी मुखर्जी ने मृत बेटी के जिंदा होने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में भायखला महिला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर दावा किया है कि शीना बोरा जिंदा है और कश्मीर में है। इंद्राणी ने जेल ही में बंद एक महिला कैदी के हवाले से यह बात कही है और इसकी जांच की मांगी की है। इंद्राणी के मुताबिक जिस महिला कैदी ने उन्हें इसकी जानकारी दी है वह पूर्व सरकारी कर्मचारी है।
 
शीना ने 27 नवंबर को सीबीआई को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि 25 नवंबर को बातचीत के दौरान महिला ने उन्हें बताया कि जब वह छुट्टी मनाने कश्मीर गई थी तब उसने शीना को वहां देखा था। वहीं इंद्राणी की वकील सना रईस खान ने कहा है कि इस मामले में 28 दिसंबर को सीबीआई विशेष अदालत में होने वाली सुनवाई के दौरान एक अर्जी दी जाएगी। सना के मुताबिक इंद्राणी ने जेल से सीधे सीबीआई को चिठ्ठी भेजी है इसलिए इसमें क्या क्या लिखा गया है उन्हें इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है। बता दें कि अप्रैल 2012 में हुई शीना बोरा की हत्या के मामले में इंद्राणी को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उनके पति पीटर मुखर्जी, पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्यामवर राय को भी गिरफ्तार किया गया था।

 सीबीआई का दावा है कि आरोपियों ने मिलकर शीना को अगवा कर गाड़ी में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और बाद में उसका शव रायगढ़ के जंगल में जला दिया गया। अवैध हथियार रखने के आरोप में ड्राइवर राय की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। मामले में पीटर को जमानत मिल चुकी है जबकि दूसरे आरोपी जेल में बंद हैं। हत्याकांड की सुनवाई अभी सीबीआई की विशेष अदालत में चल रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारी इंद्राणी के इस खत को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं क्योंकि शीना के शव के अवशेष बरामद कर उनकी डीएनए जांच कराई गई थी जिससे शव शीना का होने की पुष्टि हुई थी।      

Created On :   16 Dec 2021 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story