- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Infant died in the womb, protocol followed in treatment
दैनिक भास्कर हिंदी: गर्भ में ही शिशु की मौत, इलाज में प्रोटोकॉल का पालन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेयो अस्पताल में शनिवार को एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए लाया गया था। बच्चे की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी। इस मामले में मेयो प्रशासन ने अपना पक्ष रखा। उनका कहना है कि महिला का इलाज पूरे प्रोटोकॉल के तहत हुआ है। कोविड-19 के निर्देशानुसार इस तरह के मरीजों का कोरोना टेस्ट होना जरूरी है। लिहाजा, शनिवार को सभी जरूरी जांचें करवा ली गईं थीं। उस समय हम मृत बच्चे को नहीं निकाल सकते थे, इसलिए समय लिया। इधर, संबंधित महिला की कोरोना जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई।
बच्चे की मेयो में आने के पहले ही हो गई थी मौत
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उक्त महिला मरीज हमारे पास आने के पहले निजी अस्पताल में इलाज के लिए गई हुई थी। वहां हुई सोनोग्राफी में पता चला था कि गर्भ में ही बच्चे की मौत हो चुकी है। इसके बाद परिजन उसे मेयो अस्पताल में लेकर आए। यहां तैनात टीम ने तत्काल आवश्यक इलाज शुरू किया। चूंकि वर्तमान समय में ऐसे मामलों में कोविड की जांच करवाना जरूरी है, इसलिए उन्हें जांच करवाने का बोला गया। उसकी रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई है।
यह हुई थीं जांच
महिला की सोनोग्राफी जांच में पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसे जरूरी इलाज दिया गया। साथ ही उसके सीबीसी, एचआईवी सहित अन्य जांच की गई। उसे खून की कमी थी, तो ब्लड भी चढ़ाया गया।
सामान्य दिनों से ज्यादा ड्यूटी कर रहे हैं डॉक्टर
वर्तमान में मेयो के डॉक्टर और स्टॉफ कोरोनाकाल में सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा समय तक ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोनाकाल के कारण कब ड्यूटी खत्म होगी, इसका समय तक तय नहीं रहता। रेसिडेंट डॉक्टरों की जिम्मेदारी भी इस काल में कई गुना बढ़ी है। वे भी एक मिशन की तरह कोरोना को हर हाल में हराने के लिए लगे हुए हैं।
गर्भ से मृत शिशु को तुरंत नहीं निकाला जा सकता था
मेयो प्रशासन का कहना है कि मृत बच्चे को हम तुरंत नहीं निकाल सकते थे, इसलिए उन्हें इंतजार करने को कहा गया था। ऐसे मामले में हम पहले दवा देते हैं और उसके बाद ही बच्चे को निकालना संभव होता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्यप्रदेश जाने वालों को बिहार की ट्रेन में बिठा दिया, जद्दोजहद के बाद नागपुर से पहुंचे अपने घर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की सड़कें बनी तलैया, पहली ही मूसलाधार बारिश से खुली पोल
दैनिक भास्कर हिंदी: 20 को नागपुर मनपा के नए वित्तीय वर्ष की पहली आमसभा
दैनिक भास्कर हिंदी: घाटी और धंसी तो बंद हो जाएगा छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 30 नए मरीज , संख्या 969 तक पहुंची