- Home
- /
- राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी...
राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- फैक्ट्री के प्रदूषण से जीना हुआ मुश्किल

डिजिटल डेस्क कटनी । एनकेजे थाना क्षेत्र के बाबू जगजीवन राम वार्ड स्थित एक फैक्ट्री के जहरीले पानी एवं विषैले धुएं से कई लोग संक्रमण के शिकार हो गए है। वार्ड के करीब पांच दर्जन से अधिक लोग एलर्जी से संक्रमित है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। फैक्ट्री की लीज रद्द करने एवं इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने वार्ड़ का दौरा कर सेंपल एकत्र किया है । राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखे गये पत्र में जहां फैक्ट्री के कचरे के कारण नर्क हो चुके जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है वहीं स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत के बारे में भी बताया गया है ।पत्र की प्रति कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारियों को प्रेषित की गई है ।
चिमनी का धुआं वातावरण को कर रहा प्रदूषित
जानकारी के मुताबिक जगजीवन राम वार्ड में स्थित फैक्ट्री के धुएं से पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण के चलते वार्ड के नूर खान, मंजू बिरहा, बेगम ताजवर, सलीम खान, दुर्गा ठाकुर, संगीता शर्मा, सुशील विश्वकर्मा, इरशाद अहमद, दीपक ठाकुर सहित करीब 100 लोग एलर्जी के शिकार हो गए है। नागरिकों का कहना है कि धुएं के चलते उन्हें सांस लेने प्राब्लम आ रही है। विषैली हवा के साथ उन्हें घुटन जैसा महसूस होता है। कई लोगों के शरीर में चकत्ते पड़ गए है। फैक्ट्री की चिमनी छोटी होने के
कारण विषैला धुआं मानव शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है। घरों की छतों पर काली परत जम गई है।
अफसरों ने नहीं सुनी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अफसरों से लिखित रूप से शिकायत की। अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को रफा-दफा कर दिया। नागरिकों ने बताया कि प्रदूषण के चलते सांस लेना मुश्किल हो रहा है। घुटन से बेहतर है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हमारी मांग को मानते हुए इच्छा मृत्यु का आदेश दे।
इनका कहना है
फैक्ट्री के कचरे की जांच होगी। वार्ड में जाकर टीम प्रभावितों एवं फैक्ट्री संचालक से पूछतांछ करेंगी। गुुरुवार को टीम ने कई स्थानों पर सेंपल एकत्र किए है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी।
- हेमंत कुमार तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड
Created On :   13 April 2018 5:06 PM IST