संक्रमण बढ़ा, मृत्यु दर में आई कमी,85 फीसदी मरीजों में लक्षण नहीं 

Infection increases, death rate declines, 85% of patients have no symptoms
संक्रमण बढ़ा, मृत्यु दर में आई कमी,85 फीसदी मरीजों में लक्षण नहीं 
संक्रमण बढ़ा, मृत्यु दर में आई कमी,85 फीसदी मरीजों में लक्षण नहीं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में भले की कोरोना संक्रमण बढ़ा है पर राहत की बात है कि मृत्यु दर में कमी आई है। यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कही। श्री टोपे ने कहा कि लोगों को आनावश्यक भीड़ भाड़ करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना मरीजों के मद्देनजर लॉकडाउन विकल्प नहीं है। राज्य की जनता कोरोना नियमों का पालन करे।    

सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों में 85 फीसदी ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। इस लिए इनमें से अधिकांश को क्वारेंटाईन होने की सलाह दी गई है। इस लिए राज्य के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं है। संक्रमण बढ़े न इस लिए ट्रैकिंग, टेस्टिंग व ट्रिटमेंट के तीन सूत्रों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग ध्यान रखे कि भीड न जुट सके। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और हाथ धोने जैसी सावधानियां जरुरी हैं।

हर सवा लाख लोगों को टीका
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में टीकाकरण को गति देने के लिए प्रतिदिन सवा लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। राज्य में टीके की कमी नहीं है। सरकारी व निजी अस्पतालों में टीकाकरण बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें। 
 

Created On :   15 March 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story