- Home
- /
- बाऱिश में बढ़ रही संक्रामक...
बाऱिश में बढ़ रही संक्रामक बीमारियां, डायरिया के 3 मरीज मिले

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में एक बार फिर 3 डायरिया के मरीज सामने आए हैं। हर बार नई जगह मरीज मिलने से जिला परिषद के लिए परेशानी खड़ी हो रही है। भले ही एक मरीज को उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा हो लेकिन अच्छी बात यह है कि धामनगांव रेलवे के तलेगांव दशासर में मिले डायरिया के मरीजों में से सभी को उपचार देकर वापस घर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को धामनगांव रेलवे के तलेगांव दशासर निवासी आकाश खराबे (27) और सुदाम बनकर (65) को डायरिया के लक्षण होने पर स्थानीय स्तर पर उपचार के लिए भर्ती किया गया। वहीं, सबाना सय्यद शमी (40) की तबीयत बिगड़ने पर उसके परिजन यवतमाल जिले में उपचार के लिए ले गए। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर महिला मरीज को आईसीयू तक में भर्ती करवाना पड़ा हालांकि स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, स्थानीय स्तर पर भर्ती हुए मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला परिषद के चिकित्सकों का कहना है कि दोनों मरीजों में डायरिया के लक्षण नहीं होने की वजह से उसका नमूना नहीं लिया गया।
Created On :   25 July 2022 1:58 PM IST