- Home
- /
- कमर तोड़ रही महंगाई , आम आदमी का...
कमर तोड़ रही महंगाई , आम आदमी का बिगड़ा बजट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार भले ही महंगाई को कंट्रोल करने के की लाख कोशिशों में लगी हो, लेकिन महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है। इस साल अब तक आटा, खाने का तेल से लेकर दूध तक सब महंगा हो गया है। इतना ही नहीं, एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है। इस साल के शुरुआत में शहर में गेहूं के आटे की औसत कीमत 26 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी, जो अब बढ़कर 29.25 रुपए पर पहुंच गई है। ऐसे ही सोयाबीन तेल अभी 155 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 1 जनवरी को ये 145 रुपए प्रति लीटर पर था। यानी इसकी कीमत में 6% का इजाफा हुआ है। दलहनाें में तुअर दाल में हाल ही में 200 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़त आई थी। इस साल जनवरी माह में तुअर दाल गावरानी 6,400 रुपए प्रति क्विंटल बिकी थी, जो अब 7,800 रुपए के स्तर पर आ गई है। तुअर दाल बेस्ट सारटेक्स फटका के दाम 113 रुपए प्रति किलो है।
सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म की 153.50 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडरशहर में 1 जनवरी 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 951.50 रुपए थी, जो अब 1,105 रुपए पर पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक 7 माह में ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 153.50 रुपए बढ़ी है। इतना ही नहीं, इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है।
गैस सिलेंडर के दाम में 153.50 रु. की बढ़ोतरी : जीएसटी काउंसिल की बैठक में अनब्रांडेड प्री-पैकेज्ड और प्री-लेबल आटा और चावल पर 5% जीएसटी लगाने का फैसला लिया था। 18 जुलाई से आटा-चावल पर 5% जीएसटी लगने लगा है। हालांकि, आटा खुला बेचने पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा। वहीं बीते 7 माह में आटा 12% और वनस्पति तेल के दाम 11% बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Created On :   6 Aug 2022 6:27 PM IST