कड़े बंदोबस्त के बावजूद अस्पताल से भाग निकला जख्मी हिस्ट्रीशीटर 

Injured history sheeter escaped from hospital despite strict arrangements
कड़े बंदोबस्त के बावजूद अस्पताल से भाग निकला जख्मी हिस्ट्रीशीटर 
अमरावती कड़े बंदोबस्त के बावजूद अस्पताल से भाग निकला जख्मी हिस्ट्रीशीटर 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मामूली कारणों के चलते आदित्य वाइन शॉप पर दो हिस्ट्रीशीटरों के बीच एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें बबलू गाडे गंभीर रूप से जख्मी होने के चलते निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। उस पर भी जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज था। परंतु शुक्रवार की देर शाम जख्मी बबलू गाडे पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बावजूद अस्पताल से भाग निकलने का मामला सामने आया है।  जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के आदित्य वाइन शाॉप पर खाली ग्लास काे लेकर हिस्ट्रीशीटर बबलू गाडे व गोलू चौधरी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। जहां दोनों एक-दूसरे पर तलवार और चाकू से वार कर जख्मी किया। पश्चात गोलू के पिता पूर्व पार्षद भारत चौधरी ने वाइन शॉप पर जाकर तोड़फोड़ की व जख्मी गाडे के घर पर हंगामा मचाया था।  मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ वििवध धाराओं के तहत हत्या का प्रयास करने के चलते मामला दर्ज किया था। परंतु बबलू गाडे को चाकू लगने से उसकी हालत शुरुआत में नाजुक बताई गई थी। जिसे रेडिएंट निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था व 24 घंटे पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था।   देर शाम वह अस्पताल से भाग निकलने की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस सकते में आ गई।  पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस को चकमा देकर हिस्ट्रीशीटर अस्पताल से भागने के चलते पुलिस विभाग आरोपी की जांच करने में जुटा हुआ है।
  

Created On :   12 Nov 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story