सीएम नीतीश कुमार का विरोध, फेंकी स्याही, दिखाए काले झंडे

Ink throwing on cm nitish kumar car and shown black flags in muzaffarpur
सीएम नीतीश कुमार का विरोध, फेंकी स्याही, दिखाए काले झंडे
सीएम नीतीश कुमार का विरोध, फेंकी स्याही, दिखाए काले झंडे

डिजिटल डेस्क,मुजफ्फरपुर। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा। उनकी कार पर स्याही फेंकी गई और काले झंडे दिखाए गए। मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम का गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

पुलिस ने गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को हिरासत में लिया है। सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा भी मौजूद थे। 

सीएम ने मुजफ्फरपुर के झपहां में कृष्ण नंदर सहाय की प्रतिमा का अनावरण भी किया। स्वर्गीय नंदर सहाय पटना के मेयर थे। वे सात बार पटना के मेयर चुने गए थे। 


 

Created On :   24 Sep 2019 12:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story