- Home
- /
- जांच समिति ने रिपोर्ट सौंपी, आगामी...
जांच समिति ने रिपोर्ट सौंपी, आगामी सभा में पेश करने की उठी मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर का कचरा संकलन कर रही एजी एन्वायरो और बीवीजी एजेंसी अनुबंध पर खरी नहीं उतरीं। मनपा की आमसभा में सत्तापक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों ने रोष जताने पर महापौर ने सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। समिति ने जांच कर बंद लिफाफे में रिपोर्ट महापौर दयाशंकर तिवारी के सुपुर्द कर दी है। जुर्माने से कचरा संकलन एजेंसियां बाज नहीं आ रही हैं, इसलिए उनके िखलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की जांच समिति ने सिफारिश की है। मनपा की आगामी आमसभा में रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी।
निशाने पर दोनों एजेंसियां
शहर का कचरा संकलन करने का दो एजेंसियों को ठेका दिया गया है। एजी एन्वायरो पर जोन 1 से 5 और बीवीजी पर जोन 6 से 10 में कचरा संकलन की जिम्मेदारी है। कचरा संकलन में लापरवाही को लेकर शुरुआत से ही दोनों एजेंसियां निशाने पर हैं। दो साल में एजेंसियों की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं होने पर 28 मई 2021 की आमसभा में विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे ने रखा स्थगन प्रस्ताव रखा था। सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने चर्चा में शामिल होकर दोनों एजेंसियों की लचर कार्यप्रणाली की परतें खोलीं।
यह हैं आरोप
घर से कचरा संकलन में लापरवाही।
गीला-सूखा कचरा अलग-अलग संकलन में कोताही।
कचरे का वजन बढ़ाने के लिए मिट्टी की मिलावट।
कचरा संकलन के लिए पर्याप्त वाहनों का उपयोग नहीं।
बाजारों का कचरा संकलन में लापरवाही।
कचरा ट्रांसफर सेंटर की जगह संकलन करने से गंदगी।
Created On :   7 Jan 2022 5:16 PM IST