बाल एवं शिशु गृह का किया गया निरीक्षण

Inspection of child and infant home
बाल एवं शिशु गृह का किया गया निरीक्षण
पन्ना बाल एवं शिशु गृह का किया गया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,पन्ना। बाल एवं शिशु गृह का विजिटर जज महेन्द्र मंगोदिया जिला न्यायलय, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड प्रीतम शाह एवं आशीष कुमार बोस सदस्य किशोर न्याय बोर्ड पन्ना द्वारा बाल गृह व शिशु गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाल गृह बालकों के अनुकूल वातावरण, देखरेख, पालन पोषण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के साथ-साथ और अधिक सुधार हेतु निर्देश दिए गए। विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मनोरंजन हेतु उचित एवं समुचित सुचारु व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए साथ ही शिशु गृह का निरीक्षण कर शिशु के विशेष देखरेख एवं समय-समय पर शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक चेकअप किये जाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर बाल गृह के प्रबंधक संजय मिश्रा एवं शिशु गृह से पुनीत खरे सहित समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही। 

Created On :   11 March 2023 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story