तालाब बनाने के लिए निरीक्षक ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा

Inspector of fisheries department arrested during taking bribe in seoni
तालाब बनाने के लिए निरीक्षक ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
तालाब बनाने के लिए निरीक्षक ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा

डिजिटल डेस्क सिवनी । जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बस स्टेंड में रिश्वत ले रहे मतस्य विभाग के निरीक्षक शिऱीष कुमार बख्शी को रंगे हाथों धर दबोचा है। लोकायुक्त पुलिस के स्वपनिल दास ने बताया कि 15 मार्च को पीडि़त जितेन्द्र कहार ने जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत की थी कि खेत में मछली पालन के लिए तालाब खोदने का प्रस्ताव उसने मतस्य विभाग में दिया है। जिसके एवज में फाइल पास करने के लिए उससे निरीक्षक शिरीष कुमार बख्शी के द्वारा चालीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।  
ले रहा था पहली किस्त
दो एकड़ खेत में तालाब खोदने के प्रस्ताव पास करने के लिए निरिक्षक मतस्य विभाग सिवनी ने उससे चालीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी पहली किश्त बीस हजार रुपए सिवनी बस स्टेंड में दी जानी थी। मंगलवार की सुबह जैसे ही पीडि़त ने बख्शी को रिश्वत की पहली किश्त दी वैसे ही लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने उसे धर दबोचा। शिरीष कुमार बख्शी पर धारा सात, 13/2 के तहतत मामला पंजीबद्ध किया गया है और जांच जारी है।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई में मनोज गुप्ता निरिक्षक, आरक्षक सागर सोनकर, जीत सिंह,  स्वपनिल दास आदि शामिल थे।
मांग रहे थे रिश्वत ..
मैंने खेत में मछली पालन के लिए तालाब खोदे जाने के लिए आवेदन दिया था। जिस पर मतस्य विभाग के निरीक्षक चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। जिसकी शिकायत मैने लोकायुक्त में की थी।
जितेन्द्र कहार, किसान, कातलबोड़ी
रंगे हाथों गिरफ्तार..
15 मार्च को पीडित जितेन्द्र कहार ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में निरिक्षक बख्शी के खिलाफ खेत में तालाब खोदे जाने की फाइल पास करने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की थी। जिस पर आज बस स्टेंड सिवनी में रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई जारी है।
स्वपनिल दास, इंस्पेक्टर लोकायुक्त

 

Created On :   20 March 2018 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story