अस्पतालों में ऑक्सीजन लीकेज की जानकारी देने गैस डिटेक्टर लगाएं

Install gas detector to provide information about oxygen leakage in hospitals
अस्पतालों में ऑक्सीजन लीकेज की जानकारी देने गैस डिटेक्टर लगाएं
अस्पतालों में ऑक्सीजन लीकेज की जानकारी देने गैस डिटेक्टर लगाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोविड का प्रकोप बढ़ने से अस्पतालों में ऑक्सीजन का इस्तेमाल बढ़ गया है। इस बीच, राज्य के अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन लीकेज की घटनाएं घटी हैं। लीकेज की समय पर सूचना मिल सके, इस दृष्टि से अस्पतालों में ऑक्सीजन डिटेक्टर लगाने के निर्देश मनपा स्थापत्य समिति सभापति राजेंद्र सोनकुसरे ने दिए। स्थापत्य समिति से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक बुलाई गई। सोनकुसरे की अध्यक्षता में बैठक हुई।  

प्रधानमंत्री आवास योजना का लिया जायजा
शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकानों के निर्माणकार्य जारी है। सभापति राजेंद्र सोनकुसरे ने योजना का जायजा लिया। कार्यकारी अभियंता सोनाली चव्हाण ने वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी पेश की। योजना के अमल में आ रही बाधाएं दूर कर योजना पर प्रभावी अमल करने के निर्देश दिए। 

बैठक में अग्निशमन व विद्युत समिति सभापति दीपक चौधरी, स्थापत्य समिति सदस्य आशा नेहरू उइके, वैशाली रोहणकर, वंदना भुरे, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, कार्यकारी अभियंता सोनाली चव्हाण, कार्यकारी अभियंता मेंढुलकर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके, स्थावर अधिकारी आदि उपस्थित थे। सोनकुसरे ने कहा कि ऑक्सीजन लीकेज की सूचना समय रहते नहीं मिलने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अग्निशमन विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वैकल्पिक रिक्त जगह खोजकर साप्ताहिक बाजार के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
 

Created On :   20 May 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story