- Home
- /
- सरकारी खाते की जगह खुद की भर ली...
सरकारी खाते की जगह खुद की भर ली तिजोरी , 73 लाख की डीडी की फोटो काॅपी कर डकारी रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिंचाई विभाग को लाखों रुपए से चूना लगाया गया है। सरकारी खाते में डिपॉजिट के तौर पर जमा की जाने वाली लाखों रुपए की रकम आरोपियों ने खुद के ही खाते में जमा कर घटित प्रकरण को अंजाम दिया है। एक कांट्रैक्टर परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ सदर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज िकया गया है।
अंतत: शिकायत दर्ज
विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ उपनिरीक्षक महिपाले ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। जंाच जारी है।
अधिकारी भी कठघरे में
पहली डीडी विभाग के सरकारी खाते में जमा कराई और बाद मंे डीडी की जेरॉक्स प्रति दिखाकर रकम खुद के खाते में जमा करा ली। यह वाकया 28 फरवरी 2019 से 6 जुलाई 2021 के दरमियान घटित हुआ है। इस बीच डिपॉजिट रकम िकसी और खाते में जमा होने से संबंधित विभाग के अधिकारी कठघरे में आ गए। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। प्रकरण की जांच पड़ताल करने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई। यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने साजिश के तहत प्रकरण को अंजाम दिया है, ताकि लाखों रुपए की रकम पर हाथ साफ िकया जा सके।
मिला था निर्माण कार्य का ठेका
आरोपी कांट्रैक्टर परिवार रोशन पंजाबराव पाटील, पंजाबराव जंगलुजी पाटील, कमला पंजाबराव पाटील और मंजुषा कुसुमकार पाटील सभी नागपुर जिले के काटोल स्थित धंतोली निवासी हैं। इस परिवार को सिंचाई विभाग से निर्माण कार्य का ठेका िमला हुआ था। इसके लिए उन्हें सिचाई विभाग के सरकारी खाते में 73 लाख रुपए जमा करने थे, लेकिन ठेकेदार परिवार ने 73 लाख रुपए की डीडी तो बनवाई, लेकिन शातिराना योजना को अंजाम देने के लिए उस डीडी की कलर जेरॉक्स भी निकाली।
Created On :   14 July 2021 11:20 AM IST