- Home
- /
- अधर में लटके कार्यों को गति देने...
अधर में लटके कार्यों को गति देने निधि वितरण के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत किए गए अपराध एवं इसके विरूद्ध की गई कार्रवाई को लेकर जिला दक्षता व नियंत्रण समिति की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर आशीष बिजवाल ने जिला सतर्कता एवं नियंत्रण समिति की बैठक का जायजा लिया। जिला सतर्कता एवं नियंत्रण समिति ने जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जुलाई माह में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत किए गए अपराधों की समीक्षा की।
बताया गया कि, जुलाई माह में कुल 14 मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें से शहर में 6 और ग्रामीण क्षेत्र में 8 अपराध दर्ज किए गए। पुलिस जांच के तहत अपराध, उच्च न्यायालय के अपराधों पर रोक, लंबित अपराधों की अपील, वित्तीय सहायता के लिए लंबित अपराधों की समीक्षा की गई। वित्तीय सहायता के लंबित प्रकरणों में धनराशि प्राप्त होते ही वित्तीय सहायता के तत्काल संवितरण के निर्देश दिए गए। बैठक में समाज कल्याण सहायक आयुक्त माया केदार, पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, पुलिस उपअधीक्षक प्रदीप सूर्यवंशी, पुलिस निरीक्षक प्रमोद पचकावड़े, अनुप्रीति धवले, सरकारी अभियोजक राजेंद्र महले, अशासकीय सदस्य दिलीप कालबांडे, समाज कल्याण निरीक्षक एस.आर. कोंडे आदि उपस्थित थे।
Created On :   24 Aug 2022 2:35 PM IST