पालघर साधु हत्याकांड में दोनों एफआईआर एकत्रित किया जाए

Instructions to collect both the FIRs in the Palghar sadhu murder case
पालघर साधु हत्याकांड में दोनों एफआईआर एकत्रित किया जाए
कोर्ट के निर्देश पालघर साधु हत्याकांड में दोनों एफआईआर एकत्रित किया जाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों का मौत से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने प्रकरण को लेकर दर्ज की गई दो एफआईआर को एकत्रित करने का निर्देश दिया है। अप्रैल 2020 में घटित हुए इस मामले को लेकर पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष की ओर से दायर किए  गए आवेदन  पर यह  आदेश 12 अगस्त 2020 को जारी किया था, जो  शनिवार को उपलब्ध हुआ  है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक दोनों एफआईआर एक ही घटना  को लेकर  दर्ज की गई  है।  दोनों के सबूत व जांच सामग्री एक जैसी है। इसलिए यदि दोनों एफआईआर के आरोपपत्र पर अलग-अलग  सुनवाई होगी तो इसमें समय व संसाधन नष्ट होंगे।  इसलिए दोनों एफआईआर  को एकत्रित  किया जाए।  इस दलील व अभियोजन  पक्ष के आवेदन पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने मामले से जुड़ी दोनों एफआईआर को एकत्रित करने का निर्देश दिया जाए।

 

Created On :   28 Aug 2021 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story