नागपुर के संतरा व माेसंबी को बीमा कवच

Insurance cover for Nagpurs orange and maesambi
नागपुर के संतरा व माेसंबी को बीमा कवच
नागपुर के संतरा व माेसंबी को बीमा कवच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फल-फसल बीमा योजना में जिले के संतरा व मोसंबी को शामिल किया गया है।प्राकृतिक आपदा व मौसम की प्रतिकूल परिस्थिति से प्रभावित किसानों को बीमा सुरक्षा देने के लिए  यह योजना लाई गई है। इस योजना के लिए रिलायंस जनरल इंशोरंेस कंपनी लिमिटेड का चयन हुआ है।

 संतरे की फसल के लिए  उमरेड, कलमेश्वर, काटोल, कामठी, कुही, नरखेड़, नागपुर ग्रामीण, पारशिवनी, भिवापुर, रामटेक, सावनेर, हिंगना इन 12 तहसीलों को अधिसूचित राजस्व मंडल में व मोसंबी फसल के लिए कलमेश्वर, काटोल नरखेड़, नागपुर ग्रामीण, सावनेर इन 5 तहसीलों को अधिसूचित नुकसान हुए किसानों को  बीमा संरक्षण दिया जाता है। इन क्षेत्रों के कर्जदार व बगैर कर्जदार किसान इस  योजना में शामिल हो सकते हैं।  चार हेक्टेयर क्षेत्र तक बीमा पंजीयन किया जा सकेगा। एक साल में एक ही सीजन में बीमा कवच के लिए  आवेदन किया जा सकता है। 3 साल पूरे हुए फलबागांे को बीमा कवच मिलेगा। कर्जदार व बगैर कर्जदार किसान  30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। करीब के  कृषि विभाग के कार्यालय, बैंक, आपले सरकार केंद्र में संपर्क करने का आह्वान जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे द्वारा किया गया है।          

Created On :   23 Jun 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story