- Home
- /
- लव जिहाद को लेकर खुफिया विभाग कर...
लव जिहाद को लेकर खुफिया विभाग कर रहा गोपनीय जांच

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सांसद नवनीत राणा के पश्चात राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लव जिहाद के चलते युवती की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर जिले में राजनीति तथा सोशल मीडिया पर विविध चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है। जिले में किसी तरह की अनहोनी न हो इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खुफिया विभाग गोपनीय तरीके से जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक लव जिहाद को लेकर विविध राज्यों में कानून बनाया गया है। लेेकिन इन दिनों अमरावती जिले में लव जिहाद को लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है।
घर से युवती लापता होने के बाद सांसद नवनीत राणा ने लव जिहाद से जोड़कर जमकर हंगामा मचाया था। लेकिन सच्चाई सामने आते ही सांसद राणा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवाज उठने लगी। सोशल मीडिया पर विविध संगठन के पदाधिकारी वीडियो वायरल कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। जबकि युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता व कुछ कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकजोख भी दिखाई दे रही है। ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी से नकारा नहीं जा सकता। यह मामला पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था कि चिखलदरा थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व युवती का शव मिलने के मामले में राज्यसभा सांसद बोंडे ने उसे लव जिहाद से जोड़ दिया है। जिसके चलते अब ग्रामीण पुलिस के बीच हड़कंप मचा हुआ है। परंतु पुलिस विभाग के खुफिया विभाग द्वारा इस मामले की गोपनीय जांच अलग-अलग दिशा से शुरू कर दी है। वहीं पुराने कुछ मामलों के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
Created On :   13 Sept 2022 2:33 PM IST