- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Inter state gang arrested in nagpur, 25 lakhs of goods recovered
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन साल से नागपुर में सेंधमारी कर रहा अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया, 25 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुरर। शहर में पिछले तीन सालों से सेंधमारी कर लाखों का माल उड़ाने वाले अंतरराज्जीय गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पांचपावली पुलिस ने अंतरराज्यीय सेंधमारों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार सदस्यों को पांचपावली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की धरपकड़ में मेरठ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने सहयोग किया। गिफ्तार आरोपियों में वसीम शेख नसीम शेख मकसूदी, शहनवाज बाबू रंगरेज, मोहम्मद मौसिम मोहम्मद शागीर और मोहम्मद रइस मोहम्मद रफीक कुरेशी (सभी आरोपी हापुड मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी हैं) शामिल हैं। इस गिरोह का पांचपावली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर ग्वालियर तक पीछा किया था। बाद में यह आरोपी मेरठ की ओर फरार हुए तब वहां की एसटीएफ ने इस गिरोह के उक्त आरोपियों को धरदबोचा। उक्त चारों आरोपियों से सोने-चांदी के गहने सहित करीब 25 लाख रुपए का माल पांचपावली पुलिस ने जब्त किया है। यह अंतरराज्यीय गिरोह नागपुर में तीन साल से सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पांचपावली के थानेदार अशोक मेश्राम, उपनिरीक्षक धोगडे, ढाकुलकर, हवलदार चिंतामण डाखोले, विजय यादव, नायब सिपाही रविशंकर मिश्रा, राजेश देशमुख, विलास चव्हाण, विजय जाने, सारीपुत्र फुलझेले, सुनील वानखेडे, महेश जाधव व अन्य ने कार्रवाई की।
इन प्रमुख शहरों से जुड़े हैं तार
यह किसी भी मकान, फ्लैट का ताला मात्र 30 सेकंड के अंदर तोड़कर घुस जाते थे। अंदर घुसते ही दरवाजा बंद कर सारा माल समेटकर रफूचक्कर हो जाते थे। इस बीच कोई मकान मालिक आ गया तो उसे बंधक बना लेते थे और उसकी आंखों के सामने सारा माल चुराकर फरार हो जाते थे। इन आरोपियों ने एक महिला चिकित्सक के घर पर जबरन चोरी की। यह गिरोह देश के कई बड़े शहरों में चोरी, लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस गिरोह में 30 से ज्यादा आरोपी शामिल हैं। गिरोह का मुखिया साबिर शेख इस समय हैदराबाद की जेल में बंद है। पांचपावली के थानेदार अशोक मेश्राम ने बताया कि गिरोह के सरगना को हैदराबाद से गिरफ्तार कर नागपुर लाया जाएगा। यह गैंग देश की पुलिस और तमाम इन्वेस्टीगेशन टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ था। यह गैंग नागपुर, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, भोपाल आदि शहरों में चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
ऐसे पकड़ा गया गिरोह
12 फरवरी को नागपुर में एक महिला चिकित्सक के यहां से कई लाखों की नकदी समेत 30 लाख का सामान लूटा गया था। लेकिन यहां पर सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गए थे। नागपुर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच एसटीएफ की मेरठ यूनिट को सूचना मिली कि नागपुर में लूट करने वाले मेरठ में घूम रहे हैं। एसटीएफ ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सीताराम हॉस्टल के पास हापुड़ जिले के वसीम नसीम निवासी गांव सरावा, शाहनवाज उर्फ त्यागी बाबू निवासी हापुड़, रईस रफीक निवासी गजरौला और मोहम्मद मौसिम को गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
दैनिक भास्कर हिंदी: पलक झपकते ही ATM कार्ड बदल कर कैश उड़ा देता था यूपी का गिरोह
दैनिक भास्कर हिंदी: पकड़ा गया गोदामों में चोरी करने वाला गिरोह, नाकेबंदी के दौरान किया पुलिस पर हमला
दैनिक भास्कर हिंदी: नकली चाबी से बड़े-बड़े वाहन चुराने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया
दैनिक भास्कर हिंदी: किसी और के नाम पर कर्ज लेकर खरीददारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़