- Home
- /
- प्रभाग रचना को लेकर इच्छुक...
प्रभाग रचना को लेकर इच्छुक उम्मीदवार फिर उलझन में

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा के होनेवाले चुनाव को लेकर इच्छुक उम्मीदवार बार-बार उलझन में फंसते नजर आ रहे हैं। मनपा का 2017 में हुआ चुनाव चार सदस्यीय प्रणाली के तहत हुआ था। उस समय मनपा क्षेत्र के कुल 22 प्रभागों से 87 पार्षद निर्वाचित हुए थे। उसके बाद राज्य की आघाड़ी सरकार ने चार सदस्यीय प्रभाग रचना को बदलकर तीन सदस्यीय प्रभाग रचना की घोषणा करते हुए प्रभागों की संख्या बढ़ाई थी। इसी दौरान आघाड़ी सरकार का पतन होकर बागी सेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में फिर शिवसेना-भाजपा की युती सरकार सत्तारुढ हुई। इस सरकार ने सत्ता संभालते ही पूर्व की आघाड़ी सरकार द्वारा की गई तीन सदस्यीय प्रभाग रचना को स्थगित कर फिर से चार सदस्यीय प्रभाग रचना करने की घोषणा की। जिससे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्थगिति दी है। इस कारण अमरावती मनपा का आगामी चुनाव लड़ने हेतु चुनाव की तैयारी कर चुके लगभग सभी दलों के इच्छुक उम्मीदवार तीन या चार सदस्यीय प्रभाग रचना के उलझन में फंसते नजर आ रहे हैं।
2017 काे हुए अमरावती मनपा के चुनाव में चार सदस्यीय संख्या निश्चित करते हुए कुल 22 प्रभाग बनाए गए थे। जिसमें वडाली प्रभाग यह तीन सदस्यीय रखा गया था। इस कारण मनपा में कुल 87 नगरसेवक निर्वाचित हुए थे। जिसमें सर्वाधिक 45 नगरसेवक भाजपा के निर्वाचित होने से मनपा पर पिछले पांच वर्ष तक भाजपा की एकमुश्त सत्ता थी। मनपा में इन पार्षदों का कार्यकाल मार्च 2022 में खत्म हुआ और मनपा प्रशासन ने फिर चुनाव की तैयारी करते हुए तत्कालीन आघाड़ी सरकार के आदेशों पर अमल करते हुए मनपा क्षेत्र में कुल 33 प्रभाग बनाए थे। जिसमें अंतिम प्रभाग नंबर 33 यह दो सदस्यीय करते हुए मनपा में 98 सीटों के लिए चुनाव करने की योजना बनाई।
नई प्रभाग रचना में पूर्व पार्षद और इच्छुकों ने चुनाव लड़ने की तैयारी करते हुए संंबंधित प्रभाग में विविध शिविर, उत्सवों का आयोजन करने के माध्यम से जनसंपर्क बढ़ाया किंतु पिछले माह राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में फिर सत्ता पलट हुई और इस नई सरकार ने आघाड़ी सरकार द्वारा लिया गया तीन सदस्यीय प्रभाग रचना को स्थगित करने के निर्णय लेने के कारण नए प्रभाग रचना में चुनाव की तैयारी करनेवाले उम्मीदवार फिर संभ्रम में देखे गए। पिछले 20 दिनों से इन इच्छुकों ने फिर अपने पुराने प्रभागों में मतदाताओं से संपर्क करना शुरू किया था। इसी बीच सोमवार 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे सरकार के निर्णय को करारा झटका देते हुए चार सदस्यीय प्रभाग रचना के निर्णय को स्थगिति दे दिया है। इस कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मनपा का चुनाव तीन सदस्यीय होगा या चार इस उलझन में इच्छुक उम्मीदवार घिरते हुए दिखाई दिए।
Created On :   23 Aug 2022 1:03 PM IST