प्रेम संबंधों में मध्यस्थता करना पड़ महंगा, युवक की हत्या का प्रयास

Intermediate in love relationship is costly, attempt to kill young man
प्रेम संबंधों में मध्यस्थता करना पड़ महंगा, युवक की हत्या का प्रयास
प्रेम संबंधों में मध्यस्थता करना पड़ महंगा, युवक की हत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  प्रेम संबंधों में मध्यस्थता करना युवक को महंगा पड़ा, जब किशोरी के माता-पिता ने घर में घुसकर युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। बजाज नगर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को अवकाशकालीन अदालत में पेश कर दोनों को पुलिस रिमांड में लिया गया है।

दोनों मजदूरी करते हैं
बजाज नगर क्षेत्र निवासी जख्मी युवक आकाश वर्मा (27) है। आरोपी दंपति बस्ती में ही रहने वाले राजू (36) और उसकी पत्नी रजनी (33) है। दोनों मजदूरी करते हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी 25 जून को घर से संदिग्ध स्थिति में गायब हो गई थी। इसके पूर्व भी वह एक-दो बार इसी तरह गायब हुई थी, लेकिन दो-चार दिन बाद खुद घर वापस आ गई थी। इस बार  गायब होने पर उसने आकाश को फोन कर मदद मांगी थी। 

फोन आने पर युवक ने सलाह दी थी
दरअसल, आकाश के मित्र से उसके प्रेम संबंध हैं। जब लड़की का आकाश को फोन आया, तब वह उससे मिलने गया था और उसे सलाह दी थी कि, इधर-उधर जाने के बजाय वह अपनी मौसी के घर सोनेगांव में चली जाए। उसकी सलाह पर लड़की मौसी के घर चली गई। रातभर वहां रहने के बाद सुबह मौसी के साथ घर वापस आ गई। जिससे राजू और रजनी को यह लगने लगा था कि, कहीं पुत्री गायब होने में आकाश का हाथ तो नहीं है। 

मेडिकल में भर्ती, जख्मी की हालत गंभीर: यह नाराजगी उन्होंने शनिवार को जाहिर की और दोपहर में दंपति आकाश के घर में घुस गए और कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। आकाश को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उप-निरीक्षक पाटील ने प्रकरण दर्ज कर दंपति को गिरफ्तार किया और रविवार को उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है

ट्रेन धीमी होते ही यात्री का मोबाइल उड़ाया
ट्रेन के कोच के दरवाजे के पास खड़े होकर मोबाइल पर बात करते समय नागपुर स्टेशन के पास डी केबिन परिसर में ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर असामाजिक तत्व ने झपट्टा मारकर युवक का फोन छीन लिया। घटना शनिवार की रात हुई। 

हाथ पर मारी लाठी
जानकारी के अनुसार बैतूल निवासी कुलदीप सिसोदिया (32) बैतूल से ट्रेन से नागपुर आ रहा था। नागपुर स्टेशन के पास डी केबिन परिसर में ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई। इस दौरान कुलदीप कोच के दरवाजे पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी रेल पटरी के पास खड़े एक असामाजिक तत्व ने लाठी कुलदीप के हाथ पर मारते ही उसका फोन नीचे गिर गया। आरोपी उठाकर भाग गया। ट्रेन नागपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद कुलदीप ने रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। 
 

Created On :   28 Jun 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story