नागपुर में रुक-रुक कर बारिश से सर्द हुआ मौसम, 4.7 डिग्री गिरा पारा

Intermittent rain turned cold weather in Nagpur, mercury dropped by 4.7 degrees
नागपुर में रुक-रुक कर बारिश से सर्द हुआ मौसम, 4.7 डिग्री गिरा पारा
नागपुर में रुक-रुक कर बारिश से सर्द हुआ मौसम, 4.7 डिग्री गिरा पारा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर समेत विदर्भ में रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सर्द हो गया है। तापमान में जबरदस्त कमी आई है। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो अधिकतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में महज 1.6 डिग्री का फासला रहा। पिछले 24 घंटे में नागपुर एयरपोर्ट परिसर में 23.8 मिमी बारिश हुई। 

मौसम विभाग के अनुसार नागपुर समेत विदर्भ में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। नागपुर जिले में भारी बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन हल्की बारिश से मौसम सर्द बना रहेगा। गर्मी व उमस से जो राहत मिली है, वह बरकरार रहेगी। शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिले में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। तेज धूप नहीं खिलेगी। शनिवार को तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। शाम को ठंडी हवा का एहसास होता रहेगा।
 

Created On :   31 July 2021 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story