ईंधन भरवाने उतरा अंतरराष्ट्रीय विमान, हेलीकॉप्टर दवा लेकर आया

International aircraft helicopter landed with fuel brought medicine
 ईंधन भरवाने उतरा अंतरराष्ट्रीय विमान, हेलीकॉप्टर दवा लेकर आया
 ईंधन भरवाने उतरा अंतरराष्ट्रीय विमान, हेलीकॉप्टर दवा लेकर आया

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। लॉकडाउन की वजह से भले ही उड़ान सेवाओं पर रोक लगी है लेकिन इमरजेंसी सेवाओं के लिए विमान सेवा लगातार चालू है। मेडिकल इमरजेंसी को लेकर बुधवार को नागपुर विमानतल पर दो विमान पहुंचे जिसमें से एक अंतरराष्ट्रीय विमान था जो फ्यूल भरवाने के बाद चला गया जबकि दूसरा विमान नागपुर के लिए मेडिकल सर्विस से संबंधित दवा आदि लेकर आया है।

जानकारी के अनुसार चीन के गुवांगझाऊ से कुवैत के मस्कट की ओर जा रहा अंतरराष्ट्रीय विमान को नागपुर में फ्यूलिंग के लिए उतारा गया। यह विमान कुवैत वायुसेना कार्गो का बताया गया है जो कार्गो के लिए उपयोग किया जा रहा था। विमान में मेडिकल सर्विस से संबंधित उपकरण थे। विमान करीब सुबह 10.25 बजे संतरानगरी के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर पहुंचा और वहां से ईंधन भरवाने के बाद दोपहर 1 बजे रवाना हो गया। विमान में सवार कोई भी व्यक्ति विमानतल पर नहीं उतरा। वहीं, दूसरा हेलीकॉप्टर है जो औरंगाबाद से नागपुर के लिए मेडिकल सर्विस का सामान लेकर आया है इसमें दवाएं और किट होने की संभावना जताई जा रहा है। हेलीकॉप्टर बुधवार को शाम 5.30 बजे नागपुर विमानतल पर पहुंचा। यह हेलीकॉप्टर पवन हंस बताया गया है।

Created On :   8 April 2020 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story