- Home
- /
- वसंतरावजी नाईक के जन्मशताब्दी वर्ष...
वसंतरावजी नाईक के जन्मशताब्दी वर्ष पर नागपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का सभागृह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री वसंतरावजी नाईक के जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर नागपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का सभागृह बनाया जाएगा। सभागृह के निर्माण का काम शुरू करने के लिए एक महीने के भीतर नागपुर सुधार प्रन्यास (एनआईटी) को जमीन दे दी जाएगी। नगर विकास राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटील ने विधानसभा में यह जानकारी दी।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाया मुद्दा
कांग्रेस के सुनील केदार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया था। जवाब में डॉ पाटील ने बताया कि संबंधित सभागृह के निर्माणकार्य के लिए सरकारी मान्यता मिल चुकी है। एनआईटी इसकी नोडल एजेंसी है। नागपुर विश्वविद्यालय के मौजे पांढराबोरडी स्थित सात एकड़ जगह पर यह सभागृह बनाया जाएगा।
जगह पर अतिक्रमण के चलते हुई देरी
इस जगह में नौ हजार वर्गफुट जगह पर अतिक्रमण के चलते देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि महीने भर के भीतर प्रस्तावित सभागृह के निर्माण के लिए एनआईटी को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके तुरंत बाद काम की शुरूआत हो जाएगी। सभागृह में दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को निर्देश दिए जाएंगे के वे इस मामले में तुरंत कार्यवाही करें। राकांपा के अजित पवार ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।
Created On :   21 March 2018 8:50 PM IST