- Home
- /
- इंदू सरकार' के खिलाफ हंगामा, मधुर...
इंदू सरकार' के खिलाफ हंगामा, मधुर भंडारकर ने रद्द की प्रेसवार्ता

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में होने वाली फिल्म इंदु सरकार से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्देशक मधुर भंडारकर को रद्द करनी पड़ी। नागपुर के अंबाझरी स्थित होटल पोर्ट-ओ-गोमेज में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी, मगर प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा देख भंडारकर को आखिरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करनी पड़ी। इससे पहले पुणे में भी उन्हें विरोध के चलते फिल्म से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करनी पड़ी थी।
फिल्म 'इंदू सरकार' तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार की लगाई इमरजेंसी पर आधारित है। इसमें दूसरे किरदार के रूप में इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी की भूमिका को दिखाया गया है। जिस वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म में इंदिरा गांधी और संजय गांधी की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। इसी कारण कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का विरोध किया। उन्हें जैसे ही विरोध प्रदर्शन की भनक लगी वे सेंटर प्वाइंट होटल से वापस सोनेगांव स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंच गए।
हंगामे के चलते मधुर भंडारकर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ट्वीट कर लिखा,‘प्रिय राहुल गांधी, पुणे के बाद आज मुझे नागपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द करना पड़ा है। क्या आप इसे गुंडागर्दी नहीं कहेंगे? क्या मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है?’
नागपुर में रिलीज नहीं होने देंगे
नागपुर कांग्रेस शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने कहा कि नागपुर के किसी भी सिनेमागृह में इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। यह फिल्म प्रदर्शित करने से पहले हमारे हाईकमान को दिखाना चाहिए था। यह देश की महान नेता को बदनाम करने का षड्यंत्र है, जिसे कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। ठाकरे ने कहा कि हमें कानून के दायरे में रहकर कार्य करना है।
14 कट के आदेश
28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड ने सार्टिफिकेट नहीं दिया है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को लेकर दो डिसक्लेमर लगाने और साथ ही 14 कट के आदेश दिए है। मधुर एक डिसक्लेमर लगाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे बाकी कट्स के लिए तैयार नहीं हैं, साथ ही एपीलेट ट्रिब्यूनल में जाने के संकेत दे रहे हैं।
Created On :   17 July 2017 2:36 PM IST