नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवतियों को देह व्यवसाय में धकेलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

Interstate gang arrested in case of three young girls trafficking
नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवतियों को देह व्यवसाय में धकेलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवतियों को देह व्यवसाय में धकेलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
हाईलाइट
  • कलमना
  • इमामवाडा और नंदनवन परिसर की रहने वाली हैं तीनों युवतियां
  • नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवतियों को देह व्यवसाय में धकेला
  • यशोधरा नगर पुलिस ने इस मामले में गिरोह की दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नौकरी दिलाने के नाम तीन युवतियों को देह व्यवसाय में धकलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यशोधरा नगर पुलिस ने इस मामले में गिरोह की दो महिलाओं को  गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने तीन युवतियों को इस गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया है। तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि, इस गिरोह ने देश भर में कई युवतियों को इसी तरह से नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें देह व्यवसाय की दलदल में ढकेल दिया होगा। गिरफ्तार अारोपियों में नूरजहां शेख कलीम (33),  गुलशन नगर, कलमना आैर रतनबाई बिरमचंद मीणा (33), झालावाड, राजस्थान निवासी शामिल है।  

कलमना, इमामवाडा और नंदनवन परिसर की रहने वाली हैं तीनों युवतियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुक्त कराई गई पीड़ित तीनों युवतियों की उम्र 20 से 24 साल है। एक युवती कलमना, दूसरी इमामवाडा और तीसरी युवती नंदनवन परिसर की रहने वाली है। कलमना क्षेत्र में रहने वाली युवती की आरोपी नूरजहां शेख कलीम से पहचान हुई। नूरजहां ने इस युवती को राजस्थान में नौकरी लगाने का लालच दिया। नूरजहां ने इस युवती को दो और युवतियों की तलाश करने के लिए कहा। इस युवती ने अन्य दो युवतियों से मुलाकात की। उन्हें भी नौकरी लगाने का लालच दिया। तीनों युवतियां राजस्थान जाने को तैयार हो गईं, तब नूरजहां ने महिला  दलाल राजू उर्फ आत्माराम पन्नालाल रॉय (34),  वनदेवी चौक, यशोधरानगर आैर  हसन कुरेशी शेख ( 40) से मुलाकात कराई।

गरीब परिवार की युवतियों को फांसते हैं अक्सर
गरीब परिवार की इन तीनों युवतियों को आरोपियों ने अच्छे कपड़े, मेकअप किट्‌स आैर अन्य खर्च के लिए पैसे देने के लिए कहा। नूरजहां, राजू आैर हसन ने राजस्थान में रहने वाली महिला दलाल विरम मीणा से संपर्क किया और नागपुर की तीन युवतियों को देह व्यवसाय के लिए बेचने के बारे में जानकारी दी। उसने तीनों युवतियों का मोबाइल पर फोटो मंगवाया। फोटो मिलते ही तीनों युवतियों को राजस्थान में देह व्यापार की मुख्य दलाल रतनबाई बिरमचंद मीणा को पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा गया। 23 अक्टूबर को नागपुर से तीनों दलालों ने तीनों युवतियों को राजस्थान में नौकरी के लिए बुलाए जाने की सूचना दी। तीनों युवतियों को 4 नवंबर तक रतनबाई के अड्डे पर रखा गया। युवतियों को देह व्यवसाय के लिए उन्हें बेचे जाने का संदेह होने लगा लेकिन उनके चंगुल से छूटने की कोशिश बेकार हो गई थी

ऐसे हुआ पर्दाफाश
राजू रॉय आैर हसन शेख कुख्यात गांजा तस्कर हैं। इसके साथ ही यह दोनों  देह व्यापार के लिए लड़कियों को शौकीनों तक पहुंचाने का काम भी करते हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर दोनों को गांजा तस्करी के आरोप में मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में यह बात भी उजागर की, कि नागपुर से तीन युवतियों को राजस्थान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाया गया है। तीनों युवतियों को राजस्थान में देह व्यापार अड्डे पर बेचा जाने वाला है। मध्यप्रदेश की भोपाल जीआरपी पुलिस ने इस बारे में यशोधरानगर पुलिस से संपर्क कया। पुलिस ने नागपुर में रहने वाली नूरजहां और राजस्थान की रतनबाई मीणी को गिरफ्तार कर तीनों युवतियों को आरोपियों की चंगुल से मुक्त कराया। 

Created On :   9 Nov 2018 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story