- Home
- /
- ट्रक से सफर करते समय एटीएम काटता...
ट्रक से सफर करते समय एटीएम काटता था अंतरराज्यीय गैंग , पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रक से सफर के दौरान महामार्ग पर एटीएम को गैस कटर से काट कर पैसे चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग को पुलिस ने धर-दबोचा। गिरोह को चेन्नई से पकड़कर नागपुर लाया गया। फास्ट टैग के कारण गिरोह को पकड़ने में मदद मिली। इसके लिए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को 2500 किमी का सफर तय करना पड़ा। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बताया कि गिरोह ने नागपुर ग्रामीण में 2 और तेलंगाना में एटीएम की तोड़फोड़ कर रुपए चोरी की है।
गिरोह से करीब 49 लाख 76 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों में ट्रक मालिक भी शामिल हैं। इनके नाम ट्रक चालक मालिक व आरोपी साजिद रशीद खान, हरियाणा, अहमद्दीन उस्मान नल्लड नूह, ट्रक चालक तौफिक खान राजस्थान और जैनुलआबदीन शिकारपुर है। इनके फरार साथी काला व ताजिर की तलाश की जा रही है। गिरोह ने 3 अक्टूबर को तड़के रामटेक स्थित मनसर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन से 19 लाख 90 हजार रुपए नकदी चुराई थी।
सीसीटीवी में ट्रक दिखा
पुलिस दस्ते को एटीएम के पास पेट्रोल पंप दिखा। पुलिस ने पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक ट्रक खड़ा नजर आया। इस दौरान 3-4 संदिग्ध नजर आए। ट्रक के नंबर में छेड़छाड़ भी नजर आई। ट्रक पर लगे फास्ट टैग से मेवात में ट्रक का नंबर आरजे-14, जीके- 6949 के बारे में जानकारी िनकाली। ट्रक चेन्नई स्थित फॉरेन इंडिया प्रा.लि. कंपनी में रबर लेकर जा रहा था। इस ट्रक का वाहन से पीछा किया और तेलंगना स्थित नालगुंडा में एसबीआई का एटीएम गैस कटर से काटने के लिए गैंग रुकी। यहां से करीब 11 लाख रुपए चोरी किया। उसके बाद आरोपी आगे जाकर सो गए। अंतत: चेन्नई की कंपनी में ट्रक पहुंच गया। यहां से ग्रामीण पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचा।
Created On :   8 Oct 2020 3:11 PM IST