रेकी कर अंतरराज्यीय ट्रक चालकों को लूटनेवाले पकड़ाए

Interstate truck drivers caught robbing after doing reiki
 रेकी कर अंतरराज्यीय ट्रक चालकों को लूटनेवाले पकड़ाए
कार्रवाई  रेकी कर अंतरराज्यीय ट्रक चालकों को लूटनेवाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क,अमरावती। महामार्ग पर परप्रांतीय ट्रक चालक व क्लीनर की रेकी करने के बाद चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाले तीन लूटेरों को पुलिस के दल ने गिरक्तार कर घटना में इस्तेमाल की जानेवाली एक दोपहिया जब्त की है। यह दोपहिया भी चोरी की बताई जाती है। यह कार्रवाई शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन के डीबी स्क्कवॉड ने की।जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपयों के नाम लोणी ग्राम निवासी शेख इरशाद शेख इरफान (20), सुमित तुनील उमाडे (19) आैर अभिषेक गणेश मेहसरे (19) है। बताया जाता है कि िपछले चार दिनों से राजापेठ थाना क्षेत्र के पुराना बायपास रोड स्थित एमआईडीसी परिसर में ट्रक चालकों को चाकू का भय दिखाकर रात के समय लूटे जाने की घटना लगातार घटित हो रही थी। दो दिन पूर्व उसी परिसर के अग्रवाल धर्मकांटे के पास ट्रक चालक से 34 हजार रुपए लूटे गए थे।

घटना के दो दिन पूर्व पश्चिम बंगाल के ट्रक चालक से 9 हजार रुपए लूटे थे। बुधवार 22 जून की रात यह तीनों लूटेरे एमआईडीसी में ट्रक चालक आदील खान बिसमिल्ला खान से 6 हजार रुपए लूटकर भाग रहे थे। लूटपाट की दिनोंदिन बढ़ती इन वारदातो को लेकर राजापेठ पुलिस ने एमआईडीसी परिसर में जाल बिछाया आैर तीनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ में उन्होंने तीनों लूटपाट की घटना की कबूली देने के साथ लोणी टाकली से एक दोपहिया वाहन भी चुराया रहने की कबूली दी। इसी चोरी के वाहन से तीनों आरोपी लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने वह वाहन भी जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व सहायक आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक काठेवाडे, जवान अतुल संभे, दानीश शेख, राहुल ढेंगेकर, रवि लिखितकर, राहुल फेरन के दल ने की। 

Created On :   24 Jun 2022 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story