घर में घुसकर छात्रा से छेडख़ानी - माँ और भाई से भी की अभद्रता

Intruding into the house and molesting the girl student - indecency with mother and brother as well
घर में घुसकर छात्रा से छेडख़ानी - माँ और भाई से भी की अभद्रता
घर में घुसकर छात्रा से छेडख़ानी - माँ और भाई से भी की अभद्रता

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । शोहदों के हौसले कितने बुलंद हो रहे हैं इसकी एक और दर्दनाक बानगी रविवार रात को बेलबाग थाना क्षेत्र में सामने आई। यहाँ  एक शोहदा न केवल एक युवती के घर में घुस गया, बल्कि विरोध पर उसने उसके परिजनों से मारपीट भी की। पुलिस के अनुसार थाने पहुँची छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में रहने वाला अमित वर्मा उसका पीछा कर छेडख़ानी करता है और उसके मोबाइल पर मैसेज करता था। पिछले हफ्ते कोचिंग जाते समय शोहदे ने उसे रास्ते में रोककर गाली-गलौज कर धमकी दी थी। यह बात छात्रा ने डर के कारण परिजनों को नहीं बताई थी। बीती रात शोहदा छात्रा के घर में घुसा और उसके बाल पकड़कर मारपीट की और भाग निकला। घटना के बाद परिवार दहशत में है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


 

Created On :   9 March 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story