नागपुर के 116 सीबीएसई स्कूलों की जांच करेंगे अधिकारी

Investigating officer of Nagpurs 116 lives
नागपुर के 116 सीबीएसई स्कूलों की जांच करेंगे अधिकारी
नागपुर के 116 सीबीएसई स्कूलों की जांच करेंगे अधिकारी

डिजिटल  डेस्क, नागपुर।  कोरोना काल में फीस, ऑनलाइन कक्षाओं और अन्य मुद्दों पर पालक और सीबीएसई स्कूलों में टकराव चल रहा है। पालकों के लगातार आंदोलनों और सरकार से पत्र -व्यवहार के कारण आखिरकार शिक्षा विभाग स्कूलों पर लगाम कसने के लिए सक्रिय हुआ है। जिला प्राथमिक शिक्षा विभाग ने नागपुर शहर और जिले में स्थित सभी छोटी-बड़ी 116 सीबीएसई स्कूलों के निरीक्षण का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग की टीम स्कूल में जाकर विविध मुद्दों पर रिकॉर्ड और वास्तविक स्थिति की पड़ताल करेगी।

2 अहम निरीक्षण यह 
स्कूल में पालक-शिक्षक समिति है या नहीं, है तो नियमानुसार समिति का गठन हुआ है या नहीं।
क्या बीते 3 वर्ष में स्कूल ने पालकों की सहमति से फीस वृद्धि की है, फीस दरें ठीक हैं या नहीं।

मिली हैं अनेक शिकायतें
बीते कुछ दिन के अंदर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने नागपुर में कई बार पालकों से मुलाकात की। उन्हें स्कूलों के खिलाफ विविध शिकायतें मिलीं। मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जिला प्राथमिक शिक्षाधिकारी चिंतामण वंजारी ने अधिकारियों को जांच अधिकारी बना कर स्कूल भेजने के आदेश दिए हैं। तय प्रारूप में जांच अधिकारी को स्कूल की जानकारी जुटाने के आदेश दिए गए हैं। इन विविध मुद्दों पर शिक्षा विभाग की टीम निरीक्षण करके 24 जून तक कार्यालय में रिपोर्ट करेगी। 

Created On :   21 Jun 2021 4:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story