- Home
- /
- मरीजों की भीड़ बढ़ते ही कम कर दिए...
मरीजों की भीड़ बढ़ते ही कम कर दिए जांच केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते संक्रमण के बीच मनपा ने जांच केंद्रों की संख्या चुपके से कम कर दी। पहले 50 से अधिक केंद्रों पर कोविड टेस्ट की सुविधा थी। अब मात्र 41 केंद्रों पर ही जांच हो रही है। इसकी वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ के कारण स्वस्थ लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जांच कराने वालों की इतनी ज्यादा संख्या हो रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग तक का पालन नहीं हो पा रहा है।
अब... 41 सेंटर पर 20 हजार जांच : शहर में कोविड जांच के 41 सेंटर हैं। एक सेंटर पर औसतन 300 जांच प्रतिदिन हो रही है। हर व्यक्ति टेस्टिंग के लिए सेंटर पर अकेला नहीं जाता। किसी न किसी को अपने साथ ले जाता है। इसकी वजह से भी भीड़ बढ़ रही है। एक अनुमान के अनुसार, एक सेंटर पर 300-400 लोग इकट्ठे होते हैं। अनेक सेंटर ऐसे हैं, जहां इतने लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता। भीड़ में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
तब... 50 से अधिक सेंटर पर हो रही थी 10 हजार जांच : जनवरी से पहले शहर में टेस्टिंग सेंटर की संख्या 50 से अधिक थी। उस समय प्रतिदिन टेस्टिंग 10 हजार से कम थी। गिने-चुने सेंटर पर 150 से 200 टेस्टिंग हो रही थी। अनेक सेंटर पर 100 से कम लोग टेस्टिंग के लिए पहुंच रहे थे। कम लोग पहुंचने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था।
पॉजिटिव : तब 500 से कम, अब 5000 हजार पार
जब शहर में 50 से अधिक टेस्टिंग सेंटर थे, तब प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500 से कम थी। अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया है, जबकि टेस्टिंग सेंटर घटाकर 41 किए गए हैं। टेस्टिंग सेंटर पर बढ़ रही भीड़ भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ने की बड़ी वजह मानी जा रही है।
Created On :   10 April 2021 3:12 PM IST