MP : वोटर लिस्ट की जांच शुरु, जमीनी हकीकत जानने फील्ड पर उतरेंगे अफसर

investigation of fake voter list in madhya pradesh before assembly election
MP : वोटर लिस्ट की जांच शुरु, जमीनी हकीकत जानने फील्ड पर उतरेंगे अफसर
MP : वोटर लिस्ट की जांच शुरु, जमीनी हकीकत जानने फील्ड पर उतरेंगे अफसर

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। विधान सभा निर्वाचन 2018 की तैयारियां धीरे-धीरे गति पकड़ती जा रही है। मशीनों की प्री-एफएलसी और निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने और घटाने का कार्य के बीच अब प्रशासनिक अधिकारी जमीनी हकीकत जानने के लिए फील्ड पर उतर आए हैं। पता चला है कि शासन स्तर से जारी आदेश के बाद प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने अनुभागों के विधानसभा क्षेत्रों का बूथ स्तर पर जायजा ले रहे हैं। इस दौरान वोटर लिस्ट की बारीकी से जांच की जा रही है और ऐसे तमाम मतदाताओं के नाम काटने की कार्रवाई की जा रही है, जो या तो शहर से जा चुके हैं या फिर उनकी मृत्यु हो चुकी है।

सूत्रों की माने तो पिछले विधान सभा चुनावों यानि 2013 में तैयार की गई निर्वाचन नामावली में लगभग 17 हजार नाम ऐसे थे, जिन्हें गलत बताया गया था। इसकी जांच पड़ताल भी हुई, लेकिन नाम जहां के तहां रहे। अब इस बार भी चुनावों के पूर्व नामों को लेकर पुन: कवायद प्रशासनिक स्तर पर शुरु की गई है, ताकि वर्ष 2013 के चुनावों की लिस्ट का आंकलन कर ताजा वोटर लिस्ट को दुरुस्त किया जा सके। इसके अलावा अधिकारी यह भी देख रहे है बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन गंभीरता से कर रहे हैं या नहीं। वहीं युवा मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पड़ताल जारी है...
कलेक्टर छवि भारद्वाज ने मामले में कहा है कि डुप्लीकेसी और त्रुटियों को रोकने के लिए अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिए गए हैं और इसी कड़ी में जांच पड़ताल की जा रही है।

Created On :   7 Jun 2018 4:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story