हवाला कारोबार से जुड़े हैं सुपारी व्यापारियों के तार - दूसरे दिन भी चली जांच

Investigation of the Hawala which is being operated by Supari merchant
हवाला कारोबार से जुड़े हैं सुपारी व्यापारियों के तार - दूसरे दिन भी चली जांच
हवाला कारोबार से जुड़े हैं सुपारी व्यापारियों के तार - दूसरे दिन भी चली जांच

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में सुपारी व्यापारी के यहां चल रही आयकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम की जांच बुधवार देन रात तक जारी रही। अधिकारी देर रात तक जांच करते रहे। पांढुर्ना के किराना व्यापारी शंकर तनवानी के नागपुर स्थित लॉकर से दो करोड़ रुपए मिलने के बाद महाराष्ट्र आयकर विभाग और मध्यप्रदेश आयकर विभाग की टीम मंगलवार की शाम पांढुर्ना पंहुची थी और शंकर किराना के संचालक शंकर तनवानी के यहां जांच शुरु की है। यह जांच बुधवार को भी देर रात तक जारी रही है। इस किराना व्यापारी के यहां करोड़ों रुपए की आयकर चोरी उजागर होने का अनुमान हैं। हालांकि आयकर अधिकारियों ने बुधवार को भी जांच जारी रहने के कारण कुछ भी बताने से इंकार किया है। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को भी रात तक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसलिए अब तक कार्रवाई सुनिश्चित नही की जा सकी है। जांच पूरी होने के बाद आयकर चोरी के संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

रायपुर, नागपुर के व्यापारी भी संदेह के दायरे में
पांढुर्ना के किराना व्यापारी के यहां आयकर की दबिश के बाद यह बात सामने आ रही है कि आयकर विभाग की नजर सुपारी व्यापारियों पर पिछले लगभग तीन महीने से है। सूत्रों की माने तो कुछ महीने पहले रायपुर छत्तीसगढ़ मार्ग पर एक माल वाहक वाहन में करोड़ों रुपए हवाला कैश बरामद हुआ था। इसी कड़ी में एक माह पूर्व नागपुर के सुपारी व्यापारी के यहां आयकर की दबिश हुई और लॉकर उजागर हुए। टीम ने जब लॉकर की जांच शुरु की, तब कई सुपारी व्यापारी संदेह के घेरे में आ गए हैं। आयकर विभाग इस मामले की सघन तफ्तीश में जुटा है। सूत्रों की माने तो हवाला से जुड़े रायपुर, नागपुर, छिंदवाड़ा के व्यापारी भी संदेह के दायरे में आ सकते हैं। सड़ी सुपारी का कारोबार करते हैं सुपारी कारोबारी रायपुर नागपुर के जिन सुपारी कारोबारियों के नाम हवाला कारोबार में सामने आ रहे हैं वे कारोबारी सड़ी सुपारी का कारोबार करते हैं। सड़ी सुपारी का उपयोग पान मसाला बनाने के काम आता है। यह कारोबार छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में फैला है, लेकिन सुपारी सप्लायर महाराष्ट्र के ज्यादा हैं। इन्ही सुपारी कारोबारियों का हवाला कारोबार भी फैला हुआ है।

 

Created On :   29 Nov 2018 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story