एक ही खाते से किसानों को भुगतान मामले को लेकर जांच शुरू

investigation start on complained about cooperative central banks
एक ही खाते से किसानों को भुगतान मामले को लेकर जांच शुरू
एक ही खाते से किसानों को भुगतान मामले को लेकर जांच शुरू

डिजिटल डेस्क बालाघाट।  म.प्र.की कुछ सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखाओं एवं उससे संबंधित प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों के संबंध मे शिकायत के बाद आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक के द्वारा जारी आदेश के बाद समर्थन मूल्य पर प्रदेश के कुछ जिलो में किसानों के खातो में बरती गई धांधली को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में 66 खातों की जांच की जा रही है।
खातों में विसंगति से निर्मित हुई स्थिति
हालाकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ किसानों द्वारा अपने नाते रिश्तेदारों के नाम के खाते देने से कुछ विसंगति है, तो कुछेक खातों से एक दो किसानों को भुगतान हुआ है लेकिन अनियमितता जैसी की जानकारी प्रथम दृष्टया सामने नही आई है। समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु एक ही बैंक खाते का नंबर अनेेक किसानों के नाम पर अंकित होने के मामलें मे विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में एक प्रकरण अब तक संज्ञान में आया है जिसमें जिले की मिरगपुर सोसायटी से एक ही किसान के खाते से दो लोगों को भुगतान होने के संबंध मे एंट्री सुधारकर भोपाल भेजा जाना कहा गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक पीएस धनवाल का कहना है कि सभी किसानो को खातें मे राशि जमा कराई गई है। प्रारंभिक तौर पर कहीं पर भी गड़बड़ी सामने नही आई है। एक मात्र मिरगपुर सोसायटी से एक ही किसान के खाते से दो किसानो को भुगतान की जानकारी है,लेकिन किसी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई है।
जिले मे 161 केन्द्रो मे हुई थी खरीदी
बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कुल 161 केन्द्र बनाए गए थे। जिले मे 60 हजार से अधिक किसानों से 3 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। किसानो को 308 करोड़ 5 लाख रूपए का भुगतान होना कहा गया।
एक लाख से अधिक पंजीयन
जिले मे एक लाख 2 हजार किसानों का पंजीयन किया गया था। जिले के सभी 161 केन्द्रो पर धान खरीदी हुई है जिसमे 3 लाख 60 हजार से अधिक मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। तकनीकी खामियों की वजह से किसानो के खाते में 62 करोड़ से अधिक का भुगतान नही हो सका था। जिसको लेकर भी विभागीय तौर पर एक पखवाड़े पूर्व भोपाल को पत्र भेजा गया था।
कर रहें जांच
बालाघाट जिले में कुल ऐसे 66 मामले संज्ञान में आये है जिसमें किसानों द्वारा अपने परिजनों के नाम के खाते दिये है, लेकिन भुगतान में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी अब तक सामने नहीं आई है। फिर भी विभाग द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में यदि कर्मचारी दोषी पाये गये तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार तिरोड़ी में 32 खाते, बालाघाट में 21, कटंगी में 13 खातो की जांच कराई जा रही है।

 

Created On :   21 Feb 2018 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story